हिन्दू नबालिग युवती को भगाकर दुष्कर्म करने व प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
कुशीनगर थाना नेबुआ नौरंगिया दिनांक 07.09.2025 को पीडिता के भाई द्वारा सूचना दिया गया कि उनकी बहन उम्र लगभग 16 वर्ष को अभियुक्त नसरे आलम पुत्र हसबुल्लाह खान साकिन खेसिया मंशा छापर थाना जटहा बाजार जनपद कुशीनगर के द्वारा प्रेम जाल में फसाकर घर से भगाकर प्रलोभन देकर धोखे से धर्मपर्रिवर्तन करा दिया है। इस सम्बन्ध में थाना नेबुआ नौरंगिया पर मु0अ0सं0-324/2025 में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे, जिसके क्रम में आज 08.09.2025 को थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा घटना से सम्बन्धित अभियुक्त नसरे आलम पुत्र हसबुल्लाह खान उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-SO दीपक कुमार सिंह थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर
2-उ0नि0 विश्वजीत कुमार थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर
3-उ0नि0 विकाश मौर्या थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर
4-का0 संदीप यादव थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर
5-का0 सत्येन्द्र चौहान थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर