थाना चौराखास पुलिस द्वारा नाबालिक हिन्दू युवती को भगाकर धर्मान्तरण कराकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
कुशीनगर थाना चौराख़ास दिनांक 06.09.2025 को थाना चौराखास क्षेत्रांतर्गत पीडिता के पिता द्वारा सूचना दिया गया कि उनकी पुत्री को अभियुक्त मुनाजिर उर्फ नाजिर अंसारी पुत्र मुस्तफा अंसारी निवासी लक्ष्मीपुर महन्थ थाना चौराखास जनपद कुशीनगर के द्वारा बहलाफुसलाकर भगा ले जाया गया है। इस सम्बन्ध में थाना चौराखास पर मु0अ0सं0- 128/2025 में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा पीडिता के सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में दिनांक 14.09.2025 को पीडिता को बरामद कर विधिक कार्यवाही पूर्ण की गई। आज दिनांक 17.09.2025 को थाना चौराखास पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त मुनाजिर उर्फ नाजिर अंसारी पुत्र मुस्तफा अंसारी निवासी लक्ष्मीपुर महन्थ थाना चौराखास जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त ने पीड़िता को प्रलोभन देकर धोखे से धर्म परिवर्तन कराया, उसका नाम बदलकर मुस्कान खातून कर दिया, और इसी नाम से आधार कार्ड बनवा दिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-थानाध्यक्ष श्री अजय कुमार पटेल थाना चौराखास जनपद कुशीनगर
2-उ0नि0 देवीलाल यादव थाना चौराखास जनपद कुशीनगर
3-हे0का0 प्रेमनरायन वर्मा थाना चौराखास जनपद कुशीनगर
4-का0 विरेन्द्र कुमार थाना चौराखास जनपद कुशीनगर