हम भारती न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह संभल से खास खबर
आगामी नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के दृष्टिगत खाद्य/पेय पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी कार्यवाही हेतु आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र० लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा जनपद के खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस क्रम में आज दिनांक 20.09.2025 को मिलावट का सन्देह होने पर निम्नानुसार खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला प्रेषित किये गये :-
1. स्थान-ग्राम बैरपुर स्थित विशेष किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ-कुट्टू का आटा
2. स्थान-ग्राम रजपुरा स्थित रिजवान किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ मूंगफली दाना
3. स्थान चन्दौसी स्थित विशाल मेगा मार्ट से खाद्य पदार्थ साबुदाना
4. स्थान-लोहाट बाजार, चन्दौसी स्थित बालाजी ट्रेडर्स से खाद्य पदार्थ-मूंगफली दाना
5. स्थान-ग्राम जड़वार, बहजोई पर दुग्ध वाहन से खाद्य पदार्थ-दूध 6. स्थान कोटपूर्वी, सम्भल स्थित श्रीओम गुप्ता पुत्र रामकिशन गुप्ता की दुकान से सेंधा
नमक
7. स्थान-मुंसिफ रोड, चन्दौसी स्थित धन्नूमल ट्रेडर्स पर खाद्य पदार्थों की रिटेल (फुटकर) बिक्री हेतु लाइसेंस पाया गया जबकि मौके पर खाद्य प्रतिष्ठान में खाद्य पदार्थों की पैकिंग की जा रही थी जिस कारण खाद्य पदार्थों की पैकिंग पर तत्काल रोक लगायी गयी तथा खाद्य पदार्थ-लाल मिर्च पाउडर एवं हल्दी पाउडर में मिलावट का सन्देह होने पर नमूने संग्रहित किये गये। निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों के दृष्टिगत फर्म को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 32 के अन्तर्गत नोटिस जारी किया गया है जिसका अनुपालन न करने पर खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।
नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के दृष्टिगत जारी अभियान के दौरान दिनांक 18.09.2025 से विभिन्न खाद्य पदार्थों के 15 नमूने संग्रहित कर जॉच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किये गये हैं। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। उक्त अभियान में निरीक्षण / प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान श्री मानवेन्द्र सिंह, सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड ।।. श्री राहुल सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री राजेश कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री सुधीर कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री रामजीत, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री राजीव कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं श्री अशोक कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सम्मिलित रहे।
सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-।। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद-सम्भल ।