हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 03 सितंबर 2025*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में माननीय प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) धारक कृषकों की बीमा प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्रमुख बिंदुओं के विषय में संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी जिसको लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की फसल बीमा योजना के अंतर्गत कार्य करना सुनिश्चित करें।
उप कृषि निदेशक ने बैंकवार किसान क्रेडिट कार्ड केसीसी धारकों कृषकों की बीमा प्रगति के विषय में जानकारी दी जिसको लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला अग्रणीय प्रबंधक केनरा बैंक को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्रगति बढवाना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत केसीसी कार्ड धारको का बीमा करवाना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक माननीय प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार प्रसार किया जाए जिससे किसान उसका लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी प्रबोध कुमार मिश्रा, जिला अग्रणीय प्रबंधक केनरा बैंक ललित राय, जिला उद्यान अधिकारी सौरव मिश्रा सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।