वित्तीय वर्ष में फूड विभाग ने ₹60 लाख रुपये व्यापारियों पर लगाया जुर्माना
माननीय न्यायालय में 55 मुकदमे हैं दायर-डॉ सुधीर कुमार सिंह (सहायक आयुक्त खाद्य)
पेशेवर अपराधियों के पोस्टर लगाने के लिए शासन में की गई है सिफारिश
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर शासन की मंशा के अनुसार कार्य करते हुए सहायक आयुक्त खाद्य डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह ने गोरखपुर जनपद में जब से पदभार ग्रहण किया है लगातार मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान जारी है। इस कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मचा हुआ है । वित्तीय वर्ष में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने ₹60 लाख का जुर्माना व्यापारियों पर लगाया है। पेशेवर अपराधियों के पोस्टर लगाने के लिए शासन में सिफारिश की गई है।
मीडिया से बात करते हुए सहायक खाद्य आयुक्त डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अगस्त माह में अपर जिलाधिकारी कोर्ट में 17 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है। क्रिमिनल कोर्ट में 6 लोगों के विरुद्ध जुर्माने के साथ दो सालों तक पर्यवेक्षण में रखा गया है उनके आचरण की जांच की जाएगी । न्यायालय जो आदेश करेगा उसके हिसाब से अपनी उपस्थिति भी दर्ज करानी होगी, अगर फिर यह किसी ऐसे अवैध कार्य में संलिप्त पाए जाते हैं तो इन्हे जेल भेजने का भी काम किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि वित्तीय वर्ष में 60 लाख रुपए का जुर्माना व्यापारियों पर लगाया गया है 55 मुकदमे जो सजा के हैं माननीय न्यायालय में दायर किए गए हैं पनीर के मामले में एफ आई आर कराया गया कई लोगों को जेल भी भेजा गया।
डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी ऐसे लोगों के खिलाफ विभाग निरंतर कार्रवाई करता रहेगा । यह सभी के लिए हानिकारक है यह पूरी समाज के प्रति अपराध है जो पेशेवर अपराधी हैं उनका नाम व पोस्टर लगाने के लिए शासन में सिफारिश की गई है।