हम भारती न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 15 सितम्बर 2025
आज कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अंतर्गत उपायुक्त उद्योग शैलेन्द्र सिंह के द्वारा विभिन्न एजेण्डा बिंदुओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
एमएसएमई पॉलिसी 2022 के अन्तर्गत आवेदन को लेकर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ग्रेटर नोएडा में 25 सितम्बर से 29 सितम्बर तक लगने वाले इंटरनेशनल ट्रेड शो के संबंध में चर्चा की गयी एवं स्वयं सहायता समूहों के प्रतिभाग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विश्वकर्मा जयंती को लेकर भी निर्देशित किया। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को लेकर भी चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट प्लान पर भी चर्चा की गयी। उत्तर प्रदेश निर्यात प्रोत्साहन नीति तथा जीनियस गर्ल्स स्कूल चंदौसी को कक्षा एक से आठ तक स्थाई मान्यता प्रदान किये जाने के संबंध में भी चर्चा की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उद्योग बंधु शौर्य आर्य ने फर्म एवं सोसाइटी के पंजीकरण से संबंधित कार्यालय सम्भल में स्थापित कराने एवं उद्योग बंधुओं ने ईएसआई के अन्तर्गत सम्भल में एक अस्पताल हो उस पर अपने विचार भी रखे।
इस उपरांत व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अन्तर्गत उपायुक्त राज्य कर द्वारा बैठक के एजेंडा बिन्दुओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिसमें संबंधित से किस बिन्दु पर क्या कार्यवाही हुयी उसको लेकर जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 35 बी रेलवे फाटक के पास दुकानों के आवंटन तथा स्ट्रीट वेंडर्स के लिए व्यवस्थित स्थान देने पर भी चर्चा की गयी।
नालों की तली झाड सफाई के बिन्दु पर भी चर्चा की गयी जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नगर में चलने वाले ई रिक्शा को लेकर भी चर्चा की गयी। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सम्भल को निर्देशित करते हुए कहा कि चंदौसी एवं सम्भल नगर पालिका के लिए गोरखपुर मॉडल पर अपनी रिपोर्ट प्रेषित करें। श्री अन्न, रेनवाटर हार्वेस्टिंग पर भी चर्चा की। प्रतिष्ठान पर दो डस्टबिन रखने तथा छज्जा 2.5 फीट से ज्यादा न हो तथा नाले के ऊपर जाल को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। काली मंदिर के पास सड़क खराब होने एवं जलभराव को लेकर भी चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत सम्भल में जींस वाशिंग प्लांट को लेकर बैठक की गयी। बैठक के अन्तर्गत सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार द्वारा बंद कराए गये जींस वाशिंग प्लांट के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जो प्लांट बंद कराएं हैं उनकी निगरानी भी रखी जाएं जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के सभी मानक पूरा करने पर ही कोई प्लांट संचालित हो। जिलाधिकारी ने कहा कि जींस वाशिंग प्लांट तथा हड्डी मिल के संबंध में प्रत्येक माह बैठक सुनिश्चित की जाए। आईआईए के सफल 40 वर्ष पूर्ण होने पर आईआईए के डिविजनल सेक्रेटरी मुरादाबाद कमल कौशल वार्ष्णेय एवं अन्य उद्योग बंधुओं द्वारा जिलाधिकारी को टोकन आफ लव फाउंटेन पेन भेंट किया गया
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा,सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, डिप्टी यातायात क्षेत्राधिकारी डॉ प्रदीप कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग शैलेन्द्र सिंह, जिला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सम्भल डॉ मणिभूषण तिवारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंदौसी धर्मराज सिंह एवं उद्योग बंधु व्यापार बंधु के सदस्य कमल कौशल वार्ष्णेय, शौर्य आर्य, आशीष गुप्ता,संजय सांख्यधर,अजय कुमार तम्बाकू,एव सबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।