हम भारती न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 15 सितम्बर 2025
आज कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ.राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में दिव्यांगजन विभाग कार्यों एवं योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी माधवी पाण्डेय के द्वारा विगत बैठक के बिंदुओं के विषय में क्या कार्रवाई की गई है उसके विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम नगर पालिका, नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायत से आने वाली दिव्यांगजन सर्वे रिपोर्ट के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही शत प्रतिशत सर्वे किया जाए।
पोर्टल पर लंबित मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल निस्तारण , सीएसआर एवं दिव्याशा केंद्र पर चर्चा की गई एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आगामी सम्भल कल्कि महोत्सव में दिव्यांग बच्चों के कार्यक्रम पर प्लानिंग करने के निर्देश दिए। दिव्यांगों को ऋण तथा सीएम युवा उद्यमी योजना से दिव्यांगों को जोड़ने के संबंध में भी चर्चा की गई एवं एलडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि दिव्यांग जनों को बैंकों से ऋण दिलाये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। सुगम्य परिवहन पर चर्चा करते हुए बसों में सीट आरक्षित कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को सुगम्य बनाने को लेकर भी संबंधित को निर्देशित किया। दिव्यांग पेंशन, आधार सीडिंग, फैमिली आईडी, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना, दिव्यांगजन आजीविका पंजीकरण, दिव्यांग रोजगार मेला, दिव्यांग खेल आदि पर चर्चा की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट डिप्टी कलक्टर निधि पटेल ,डिप्टी कलक्टर/ अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बहजोई नीतू रानी,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी माधवी पाण्डेय, सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।