हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 10 सितंबर 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में बैंकों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उद्योग विभाग के अंतर्गत सीएम युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत आये आवेदन पर जानकारी प्राप्त की तथा मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इसमें प्रगति धीमी है, योजना बनाते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत बैंक में सीसीएल की लंबित पत्रावली की बैंक वार जानकारी प्राप्त की तथा मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त बैंकों के जिला समन्वयकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शासन की योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, शासन की योजनाओं को प्राथमिकता पर रखना सुनिश्चित करें।
उद्यान विभाग की योजना पीएमएफएमई को लेकर भी बैंक वार जानकारी प्राप्त की गयी। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर निर्देशित करते हुए कहा कि इसके अंतर्गत अधिक से अधिक लोन करें यह शासन की प्रमुख फ्लैगशिप योजनाओं में से एक है।
मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट द्वारा माटी कला योजना के अन्तर्गत आवेदन, लंबित आवेदनों आदि के विषय में बैंक वार जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग शैलेंद्र सिंह, एलडीएम ललित कुमार राय एवं बैंकों के जिला समन्वयक एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।