हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 10 सितम्बर 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में संभल कल्कि देव तीर्थ समिति एवं पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अंतर्गत सम्भल के प्राचीन 68 तीर्थ एवं 19 महाकूपों के विषय में चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा प्राचीन तीर्थों एवं महाकूपों पर नगर पालिका एवं पर्यटन विभाग द्वारा क्या क्या कार्य किए जा रहे हैं उसको लेकर जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला पर्यटन अधिकारी प्रदीप टमटा ने बताया कि कुरुक्षेत्र तीर्थ के विकास के लिए शासन द्वारा ₹175.20 लाख की धनराशि स्वीकृत की है जबकि मनोकामना तीर्थ के विकास के लिए ₹224.40 लाख की धनराशि तथा नैमिषारण्य तीर्थ के विकास के लिए₹205.60 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। प्राचीन कल्कि मंदिर एवं हरि बाबा धाम तथा मॉं कैलादेवी मंदिर के विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डिप्टी कलक्टर सौरभ कुमार पाण्डेय द्वारा भारत के भारत रत्न प्राप्त, परमवीर चक्र प्राप्त तथा अशोक चक्र प्राप्त महान विभूतियों तथा शहीदों के लिए एक आर्ट गैलरी का सुझाव रखा गया। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नैमिषारण्य तीर्थ के महंत बाल योगी दीनानाथ जी महाराज द्वारा परिक्रमा मार्ग के कुछ स्थान पर खराब होने की जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही मार्ग को सही कराया जाए। जिलाधिकारी ने बूढ़े बाबा एवं अन्य प्रमुख स्थानों की कनेक्टिविटी को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के अन्तर्गत जिला पर्यटन अधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बेड एण्ड ब्रेक फास्ट एवं होम स्टे नीति 2025 के विषय में भी जिलाधिकारी को जानकारी प्रदान की जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इस योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, डिप्टी कलक्टर सौरभ कुमार पाण्डेय, नैमिषारण्य तीर्थ के महंत बाल योगी दीनानाथ महाराज, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुनील प्रकाश, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग राजीव कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सम्भल डॉ मणिभूषण तिवारी,तहसीलदार सम्भल धीरेन्द्र सिंह,समिति के सदस्य संजय पोली एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।

.jpeg)