ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास रिपोर्ट
थाना लालगंज पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में धनतेरस, दीपावाली, छठ आदि अन्य आगामी पर्वों को सकुशल/ शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत किए जा रहे चेकिंग के दौरान सत्रह अदद प्लास्टिक के बोरे में करीब सात सौ किलोग्राम (अनुमानित कीमत करीब पांच लाख रुपये) अवैध विस्फोटक/ पटाखा बरामद कर संबंधित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
बस्ती थाना लालगंज पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में धनतेरस, दीपावाली, छठ आदि अन्य आगामी पर्वों को सकुशल/ शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत किए जा रहे चेकिंग के दौरान मुखबिर ख़ास द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि थाना क्षेत्रान्तर्गत देईसाड बाजार के कुछ लोग बिना लाइसेन्स के अपने आवासीय मकान/ दूकान में विक्रय करने हेतु भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ/ अवैध पटाखा रखे हुए है, जिस पर दिनांक-14.अक्टूबर.2025 को थाना क्षेत्रान्तर्गत देईसाड बाजार से 1- अकील अहमद पुत्र खलील अहमद को गिरफ्तार कर उसके मकान/ दूकान से सत्रह अदद प्लास्टिक के बोरे में करीब सात सौ किलोग्राम (अनुमानित कीमत करीब पांच लाख रुपये) अवैध विस्फोटक पदार्थ/ पटाखा बरामद किया गया |
गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं-265/2025 धारा 288 BNS व 5/9B विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है |
बरामदगी का विवरण-
1- 17 प्लास्टिक के बोरे में निम्न विस्फोटक पदार्थ/ पटाखा सामग्री पाए गए जोकि क्रमवार 1. हंस ब्रांड रोल कैप 19 पैकेट, 2- रोली कैप्स 19 पैकेट 3- ग्राउड स्पेशल चक्कर 30 पैकेट, 4-नागा राकेट बम 15 पैकेट, 5-उजाला कलर स्पार्कलर्स 30 पैकेट 6-उजाला मिनी बुलेट 90 पैकेट, 7.आर0आर0 फ्लावर पार्ट्स विग 03 पैकेट, 8-सीसी कलर स्पालईलरर्स 6 पैकेट 9-अशोक रंगील ग्रीन स्पाइकर्ल 06 पैकेट, 10-रँगीला रेड 3 पैकेट, 11-क्लासिक सरपेंस एग 5 पैकेट, 12-फ्लावर पार्टस समान 10 पैकेट, 13 रेड फरारी 3 पैकेट, 14-चटाई जय हो श्री साई 3 पैकेट, 15-चरखा विग 6*6 36 पैकेट 16-कक्कर विग बेल्स 27*4 108 पैकेट, 17-शीखा कलर स्पार्कलर्स 15*15 75 पैकेट, 18- राइट रासी राइट रोल कैप्स 15 पैकेट, 19-बेबी राकेट 6 पैकेट 20-लियोपर्स किग 42 पैकेट, 21-डालफिन बेबी राकेट 40 पैकेट 22-चीटी छाप कलर 2 पैकेट 23-फ्लावर पार्ट्स 10*5 50 पैकेट 24-विजली कैक्रेस 50 पैकेट, 25-वारुद गड्डी 45 पैकेट 26-तुर्की बड़ा 11 पैकेट 27-तुर्की छोटा 6 पैकेट 28-तुर्की मिडियम 4 पैकेट, 29-मिली डिलक्स लोहा 7 पैकेट 30-अम्बे कलर फुलझरी 50 पैकेट, 31-अग्रवाली कल फुलझरी 40 पैकेट 32-आलोक 50-50 प्रिमियम 50 पैकेट 33-ओरिजनल बन्डल 4 पैकेट 34-स्माल प्रिंस पाप्रोटेक 12 पैकेट, 35-चटपट 14 पैकेट 36-राइट रोल कैप्स 19 पैकेट 37-कलर कोटी 02 पैकेट, 37-कल कोटी 2 पैकेट 38-बेबी राफेल हिरो 4 पैकेट |

.jpeg)