मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डॉ शालिनी सिंह द्वारा दिनांक 03.10.2025 को मय हमराह म0का0 श्यामा पाठक, म0का0 सुमन यादव,म0का0 प्रियंका वर्मा के साथ मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत रेलवे स्टेशन के आस पास संदिग्ध व्यक्तियों/शोहदों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में एक युवती संदिग्ध अवस्था में घूमती हुई मिली तो उससे अकेले घूमने का कारण पूछा गया तो बताई की मैं कल अपने घर से नाराज होकर ट्रेन में बैठ गई थी । प्रभारी निरीक्षक उस युवती को महिला थाना पर लाईं और उससे पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम नेहा यादव उम्र 26 वर्ष और अपने पिता का नाम पुलिस राय और अपना पता ग्राम टेहरी सिंघोरिया थाना बघौरा जिला छपरा बताई और वर्तमान पता इसरहेड़ी थाना बादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा बताई। प्रभारी निरीक्षक द्वारा उसके पिता को संपर्क कर थाना बुलाया गया तथा नेहा यादव को उसके पिता पुलिस राय और माता सुनीता को सकुशल सुपुर्द किया गया। उपरोक्त युवती के परिजनों के द्वारा बस्ती पुलिस के प्रति बेहद आभार प्रकट किया गया।