Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

आज कम्पोजिट विद्यालय शाहबाजपुर कलां ब्लॉक असमोली के बूथ नंबर 3 के 1265 मतदाताओं के एवं प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर ब्लॉक पवांसा के बूथ संख्या 128 के सभी 1115 मतदाताओं के फॉर्म हुए शत प्रतिशत डिजिटाइज्ड

 हम भारती न्यूज़ 

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह 

संभल से खास खबर



 


जिलाधिकारी के निर्देशन में  आज कम्पोजिट विद्यालय शाहबाजपुर कलां ब्लॉक असमोली के बूथ नंबर  3  के 1265 मतदाताओं के एवं प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर ब्लॉक पवांसा के बूथ संख्या 128 के सभी 1115 मतदाताओं के फॉर्म  हुए शत प्रतिशत डिजिटाइज्ड

 

ब्लॉक बनियाखेड़ा के बूथ संख्या 333 को भी बीएलओ ( शिक्षामित्र)नखलेश कुमार एवं बीएलओ नीरु  सहायक अध्यापक एतोल द्वारा बूथ संख्या 102  तथा ब्लॉक गुन्नौर  के बूथ संख्या 99 की  बीएलओ   निशा चौहान द्वारा भी   अपने बूथ को किया  शतप्रतिशत डिजिटाइज्ड


जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त बीएलओ को दिये निर्देश शीघ्र ही करें  मतदाता सूची का डिजिटलाइजेशन


 




सम्भल ( बहजोई) 26नवंबर 2025

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के अन्तर्गत  जनपद में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन में  गणना प्रपत्रों के वितरण/ संग्रहण, डिजिटलाइजेशन आदि कार्य  चल रहे हैं।आज कम्पोजिट विद्यालय शहबाजपुर कलां ब्लॉक असमोली के बूथ संख्या 3 जिसमें कुल1265 मतदाताओं को श्रीमती पायल राठौर सहायक अध्यापिका कम्पोजिट विद्यालय  शहबाजपुर कलां एवं विकासखण्ड पवांसा के  प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर के  बूथ संख्या  128  जिसमें कुल  1115 मतदाता हैं को बीएलओ  मनीश जोशी ( सहायक अध्यापक ) द्वारा शत प्रतिशत डिजिटाइज्ड कर दिया गया है।इसके साथ साथ ब्लॉक बनियाखेड़ा के बूथ संख्या 333 को बीएलओ ( शिक्षामित्र) नखलेश कुमार तथा ब्लॉक बनियाखेड़ा के ही बूथ संख्या 102 को बीएलओ नीरु सहायक  अध्यापिका एतोल तथा ब्लॉक गुन्नौर के बूथ संख्या 99 को बीएलओ  निशा चौहान द्वारा शत प्रतिशत  डिजिटाइज्ड कर दिया है।जिलाधिकारी द्वारा  इनके इस कार्य को लेकर प्रशंसा की गयी ।दिनांक 24 नवंबर को बीएलओ मित्रपाल सिंह द्वारा  जनपद में सबसे पहले अपने बूथ को डिजिटाइज्ड किया था।

   जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies