Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

माफियाओं के साथ सांठगांठ के आरोप में पु 0 अ 0नि 0 काश अपर थानाध्यक्ष (अनुसंधान) गरखा थाना को किया गया निलंबित!

हम भारती न्यूज़


 संवाददाता श्री प्रवीण कुमार मिश्रा जिला क्राइम ब्यूरो चीफ छपरा सारण

 पुलिस अधीक्षक,  सारण  द्वारा बालू के


अवैध खनन परिवहन करने वाले माफियाओं के साथ सांठगांठ के आरोप में पु 0 अ 0नि 0 काश अपर थानाध्यक्ष (अनुसंधान) गरखा थाना को किया गया निलंबित!

 प्राप्त सूचना के अनुसार शशि रंजन प्रकाशा पर थाना अध्यक्ष गारखा थाना द्वारा बालू लदे कई ट्रकों को पकड़ा गया था! जिसकी सूचना ना ही पुलिस अधीक्षक सारण को दी गई और ना ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर को दिया गया तथा पकड़े गए ट्रकों को छोड़ दिया गया! जब तक प्राप्त सूचना के संबंध में अंचल पुलिस निरीक्षण मुफस्सिल अंचल से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि शशि रंजन प्रकाश के द्वारा उन्हें सूचित किया गया था! बालू लदे ट्रकों को पकड़ा गया है तो अंचल पुलिस निरीक्षक मुफस्सिल अंचल द्वारा निर्देशित किया गया कि इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एवं पुलिस अधीक्षक सारण को सूचित करें तथा विधि सम्मत कार्रवाई करें परंतु शशि रंजन प्रकाश के द्वारा सूचित नहीं किया गया एवम पुनः फोन कर अंचल  पुलिस निरीक्षक मुफस्सिल अंचल को बताया गया कि पकड़े गए चारों ट्रकों को चौकीदार द्वारा भगा दिया गया! प्राप्त सूचना अनुसार शशि रंजन प्रकाश द्वारा निजी स्वार्थ पूर्ति हेतु बालू माफियाओं के सांठगांठ के तहत पकड़े गए चार और ट्रकों को छोड़ दिया गया! शशि रंजन प्रकाश के अवैध बालू खनन परिवहन कर्ताओं के साथ सांठगांठ तथा मनमाने पन शिक्षा चलित अनुशासनहीनता एवं संदिग्ध आचरण के आरोप में पुलिस अधीक्षक चारण द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है! साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर से इस प्रकरण के संबंध में साक्ष्य सहित विस्तृत जांच प्रतिवेदन की मांग की गई है! जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के पश्चात अगर तार विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी!
     पुलिस अधीक्षक चारण द्वारा सभी थानाध्यक्ष सारण को निर्देश दिया गया है कि अगर थाना में पदस्थापित किसी पुलिस पदाधिकारी कर्मी के द्वारा बालू के अवैध खनन परिवहन करने वाले माफिया एवं शराब माफिया के साथ सांठगांठ पाया जाता है तो इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक सारण को देंगे अन्यथा पुलिस अधीक्षक सारण के संज्ञान में आने पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ थाना अध्यक्ष की लापरवाही मानते हुए दोनों के विरुद्ध अनुशासनहीनता के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी!
     आम नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी पुलिस पदाधिकारी कर्मी का अवैध खनन परिवहन करने वाले माफिया एवं शराब माफिया के साथ सांठगांठ पाया जाता है तो उसका प्रामाणिकता के साथ पुलिस अधीक्षक सारण को सूचित किया करें! साथ में कहीं भी पुलिस पदाधिकारी कर्मी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है तो रिश्वत नहीं दे अगर उनके द्वारा रिश्वत लेने का प्रयास किया जाता है तो उसका ऑडियो या वीडियो बनाकर प्रमाणित सच के साथ पुलिस अधीक्षक सारण को भेजें ताकि संबंधित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के विरुद्ध व्रत और विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies