हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज दिनांक 29,9,2021 को आत्मनिर्भर भारत अभियान अंतर्गत कृषि से जुड़े लघु कृषि उद्योगों में बढ़ाया बढ़ावा दिया
जाएगा।
ताकि बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त कराया जा सके। इस मुहिम के तहत उधान विभाग ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्योग इकाई उन्नयन (पी0एम0ई0) शुरू की है।
इसमें जिले के 72 लघु उद्यमियों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण ऋण व अनुदान की मदद दी जाएगी।
इसमें नई इकाई स्थापित करने हेतु जनपद में ओडीओपी के अंतर्गत चयनित आम फल के कोई भी खाद उत्पाद मैंगो पल्प आधार फ़ूटी कैंडी मुरब्बा जैम जूस मैंगो चना आदि की सूक्ष्म इकाई स्थापित/उच्चीकरण करने पर कुल लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम रुपया 1000000 तक विभाग द्वारा अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा इसमें कृषक को अपना 10% अंश लगाना होगा शेष धनराशि हेतु लाभार्थी को बैंक से ऋण के रूप में उपलब्ध करनी होगी वह अनुदान। यह अनुदान उद्यमी को पूंजीगत व्यय (कैपिटल कास्ट) के रूप में इंफ्रास्ट्रक्चर (बर्डिंग शैड) मशीनरी एवं औजारों की खरीद हेतु प्रदान किया जाएगा।
योजना में जनपद के कुल 72 उद्यमियों को ही लाभान्वित किया जा सकता है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर चयन किया जाएगा जिसके लिए इच्छुक व्यक्ति कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी मजहब ली वीनस शुगर मिल्स के सामने चंदौसी बहजोई रोड या
https# pmfme.mopfi.gov.in पोर्टल पर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और उसकी डी0पी0आर0 तैयार कराकर पोर्टल पर सबमिट कर सकते हैं।