संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
विरार ; - वसई विरार शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए वसई विरार शहर मनपा को अगले पांच साल में केंद्र से 125 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसके लिए वसई विरार महानगरपालिका ने कई कदम उठाने का फैसला किया है। वसई विरार शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत वसई विरार मनपा को केंद्र सरकार से 32 करोड़ रुपये का अनुदान मिला है. अगले पांच साल में 125 करोड़ रुपये की फंडिंग मिलेगी. इसलिए महानगर पालिका ने प्रदूषण कम करने के लिए किए जाने वाले उपायों की समीक्षा के लिए एक बैठक का आयोजन किया था। इसके तहत शहर में विभिन्न स्थानों पर फव्वारा लगाने, स्ट्रीट लाइट पर एयर प्यूरीफायर लगाने, इलेक्ट्रिक वाहनों को शुरू करने आदि पर चर्चा की गई.मनपा आयुक्त गंगाधरन डी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम अगले 5 साल तक जारी रहेगा. इसलिए महानगर पालिका को 125 करोड़ रुपये का फंड चरणबद्ध तरीके से मिलेगा। इन सभी फंडों का इस्तेमाल प्रदूषण मुक्त वसई शहर के लिए किया जाएगा। हमने इसे शुरू कर दिया है। इसके तहत हम इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसें खरीद रहे हैं। इसके अलावा, गैस बर्नर की संख्या में वृद्धि हुई है। भविष्य में अधिक से अधिक पर्यावरण हित के लिए उपाय किए जाएंगे।
केंद्र से मिला फंड ; मनपा को मिलेंगे 125 करोड़ रुपये
सितंबर 15, 2021
0