संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
वसई : - मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय में पुलिस व्यवस्था इस साल के गणेशोत्सव को सुचारू रूप से चलाने के लिए तैयार है. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है और गणेशोत्सव के दौरान विशेष सुरक्षा बल तैनात किया गया है। ज्ञात हो कि, वसई-विरार शहर मनपा और मीरा भायंदर में कुल 12,073 सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल हैं। 46,000 जगहों पर घरेलू गणेशोत्सव मनाया जाएगा। इस बीच मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस कमिश्नरेट ने गणेशोत्सव से पहले किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने की तैयारी शुरू कर दी थी. इस उद्देश्य के लिए गणेशोत्सव मंडल की कुल 510 कार्नर बैठकें हो चुकी हैं। भीड़ से बचने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक बुलाई गई थी। पुलिस उपायुक्त विजयकांत सागर ने बताया कि यह बैठक गणेशोत्सव के दौरान और विसर्जन के समय भी जारी रहेगी. साथ ही पिछले गणेशोत्सव के दौरान अपराध दर्ज करने वालों के खिलाफ भी ऐहतियाती कार्रवाई की गई है। शोर का उल्लंघन न हो इसके लिए विशेष टीमों को नियुक्त किया गया है। साथ ही वसई और मीरा भायंदर में भी पूरे गणेशोत्सव के दौरान स्थानीय पुलिस, राज्य रिजर्व बल, दंगा नियंत्रण दस्ते, होमगार्ड और प्रशिक्षण के लिए पुलिस उपनिरीक्षक के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों के विशेष दस्ते को तैनात किया गया है. इस बीच पुलिस उपायुक्त विजयकांत सागर ने लोगों से गणेशोत्सव का उचित तरीके से पालन करने, किसी भी तरह की अनौचित्य से बचने, किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल नजदीकी थाने में संपर्क करने और अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है.
गणेशोत्सव के लिए पुलिस हुई चाक - चौबंद अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील ; डीसीपी विजयकांत सागर
सितंबर 15, 2021
0