Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

उप मुख्यमंत्री जी ने श्रृंगवेरपुर धाम में आयोजित कार्यक्रम में 17 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

हम भारती न्यूज़
प्रयागराज



उप मुख्यमंत्री जी ने श्रृंगवेरपुर धाम में आयोजित कार्यक्रम में 17 परियोजनाओं का किया शिलान्यास


प्रयागराज।माननीय उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र के श्रृंगवेरपुर धाम में आयोजित कार्यक्रम में 17 परियोजनाओ का शिलान्यास किया,

 जिसकी कुल लागत लगभग 21 करोड रूपये हैं। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहाॅ कि मै एक नही अनेक सौगात दिया हूॅ, उन्होंने कहाॅ कि श्रृंगवेरपुर के विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत रहने वाले माननीय विधायक विक्रमाजीत मौर्य को धन्यवाद देना चाहूगा कि वे श्रृंगवेरपुर के विकास के लिए निरन्तर प्रयास करते रहते हैं, तथा मैं भी श्रृंगवेरपुर में विकास के लिए सागर में बूॅद डालने का कार्य करता रहता हॅू, श्रृंगवेरपुर तपस्थली रही है, यहाॅ पर मुझे कार्य करने का मौका मिला है, ये मेरा सौभाग्य हैं। इसी क्रम में आज 17 परियोजनाओ के साथ-साथ एक लो0नि0 विभाग के प्रशिक्षण केन्द्र का भी शिलान्यास किया गया, जिसकी कुल लागत लगभग 21 करोड के लगभग हैं। उन्होंने भगवान श्री राम और निषाद जी की 51 फीट की प्रतिमा लगेगी, उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का 17 सितम्बर जन्मदिवस के अवसर की चर्चा करते हुए बताया कि उनके तीन दिवस जन्मदिवस को समर्पण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमे सबका साथ, सबका विकास की तर्ज पर असहाय लोगो की  मद्द करना तथा जरूरतमंद लोगो की मद्द करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि श्रृंगवेरपुर धाम विश्व पटल पर दिखायी देगा, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है। जिसमे चार लेन का सेतु निर्माण, 4 लेन का राम वन गमन मार्ग बनेगा, इसी क्रम में माननीय सांसद श्री केशरी देवी पटेल ने माननीय उपमुख्यमंत्री जी को विकास पुरूष के रूप् में सम्बोधित करते हुए कहाॅ कि पहले की क्या दशा थी श्रृंगवेरपुर में आप लोग जानते है। और आज कितना विकसित हुआ, वह किसी से छिपा नही है। इसी क्रम में माननीय विधायक फाफामऊ श्री विक्रमादित्य मौर्य ने कहा कि अपनी कार्य योजना को मा0 मुख्यमंत्री जी के समक्ष ले जाने पर तुरन्त ही गति मिलने लगती है। जिससे हम लोगो को किसी भी प्रकार परेशानी नही होती हैं। इस अवसर पर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वी0के0 सिंह, श्री गुरू प्रसाद मौर्य, श्री कन्हैया लाल पाण्डेय सहित काफी संख्या मेे क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies