Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

मुंगरा बादशाहपुर का चतुर्मुखी विकास होगा ।

 हम भारती न्यूज़
मोहम्मद अरशद अंसारी
उप मण्डल प्रभारी, वाराणसी

जनता जनार्दन ने मौका दिया तो मुंगरा बादशाहपुर का होगा चौमुखी विकास- जेपी दुबे

आगामी यूपी 2022 के विधानसभा चुनाव में अपना दल को मिलेगी सम्मानित भागीदारी-

जौनपुर:
मुंगरा बादशाहपुर की सम्मानित जनता का स्नेह प्यार और मौका दिया तो जरूर ही


मुंगरा बादशाहपुर का चतुर्मुखी विकास होगा ।
उक्त बातें सरायबीका में जय प्रकाश दूवे अपना दल ( एस ) मे शामिल होने के बाद अपने आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि अपना दल पार्टी की मजबूती के लिए मै कार्य करता रहूंगा। और आगे भी जैसा बड़ी बहन अपना दल (यस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के दिशा निर्देश होगा पालन करता रहूंगा। श्री दुबे ने आगे कहा कि अपना दल कैैडर पीस पार्टी बनती जा रही है। धीरे – धीरे अन्य प्रदेशों मे पार्टी का विस्तार हो रहा है। और आगामी उत्तर प्रदेश 2022 के विधानसभा चुनाव मे अपना दल को सम्मानित भागीदारी मिलेगी। मुंगरा बादशाहपुर की सम्मानित जनता गठबंधन पार्टी के प्रत्याशी को अपना नेता बनाने का मन बना चुकी है।एक सवाल के जवाब मे जे.पी. दूवे ने कहा कि मै बहन अनुप्रिया जी की नीतियों मे अपना विश्वास रखकर अपना दल मे शामिल हुआ हूं। आने वाले समय मे अपना दल के साथ चलकर पार्टी की सेवा करूं । जे. पी. दूवे ने कहा कि जो पार्टी का दिशा निर्देश होगा उसका मै पालन करूंगा। चुनाव काफी दूर है अभी हमलोग अपने संगठन की मजबूती के लिए कार्य कर रहे हैं। अंत में उन्होंने कहा कि जनता जागरुक हो चुकी है जनता भी चाहती है कि इस बार जो विधायक बने वह हमारे लोगों के बीच का हो ताकि हमारे सुख-दुख में अपनी भागीदारी निभा सके।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies