हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
जिला मुख्यालय से स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतका के घर पहुंचे
इटावा जसवंत नगर धरवार गांव में हुई एक बीमार महिला की मौत के मामले में जिला मुख्यालय से स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतका की घर पहुंची और जानकारी जुटाई।
बीते दिवस उक्त गांव निवासी श्याम सिंह पाल की 48 वर्षीय पत्नी मीरा देवी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी परिजनों का आरोप था कि उन्हें सरकारी इंजेक्शन के बाद परेशानी बढ़ गई थी इसी कारण उनकी मौत हुई। इसीलिए सुबह जिला मुख्यालय से स्वास्थ्य विभाग की एक टीम डॉक्टर यतेंद्र राजपूत के नेतृत्व में धरबार गांव पहुंची और मृतका की मृत्यु के संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल की। टीम ने मौके पर ही एंटी लारवा स्प्रे का तुरंत छिड़काव करवाया जिससे बढ़ते हुए मच्छर न पनपें। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हमारे संवाददाता को कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
टीम में जिला मलेरिया अधिकारी नीरज दुबे के अलावा जगदीश प्रसाद अवधेश भूपेंद्र गोविंद इत्यादि स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे।