Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

नालासोपार से सबसे ज्यादा टैक्स वसूला जाता है , मनपा कर रही सौतेला व्यवहार ! टैक्स के पैसे से किसका विकास किया जा रहा है ? ; जिलाउपाध्यक्ष

Top Post Ad

संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र



नालासोपार से सबसे ज्यादा टैक्स वसूला जाता है , मनपा कर रही सौतेला व्यवहार !

टैक्स के पैसे से किसका विकास किया जा रहा है ? ; जिलाउपाध्यक्ष

विरार : -  वसई विरार मनपा क्षेत्र के अंर्तगत कई गांव कई शहर आते है. जिसमें 25 लाख तकरीबन की जनसंख्या रहती है. गत कई वर्षो से देखा गया कि नालासोपारा की जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रख कर हमेशा सौतेला पूर्ण व्यवहार किया गया है। भाजपा जिलाउपाध्यक्ष मनोज बारोट ने कहा कि सत्ताधारी और मनपा प्रशासन को बताना चाहता हूं की पूरे मनपा की जो कमाई है उसमे से आधा से ज्यादी कमाई शायद नालासोपारा के नागरिकों से होती होगी. सुविधओं का अभाव तो पूरी मनपा क्षेत्र में है लेकिन पिछले कई वर्षो से नालासोपारा के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इसलिए नालासोपारा की जनता ये जानना चाहती है की उनके टैक्स के पैसे से किसका विकास किया जा रहा है ?

सड़को के लिए करोड़ों रुपए खर्च ; नालासोपारा शहर की समस्याओं की बात करे तो थोड़ा सा बारिश क्या हुआ कि नालासोपारा की सड़कें तालाबों में तब्दील हो जाता है, गटर के ढक्कन जब देखो आधे से ज्यादा खुल्ले दिखते है, जहां देखो गंदगी ही गंदगी और पीने के पानी की बात करो तो महीने का बिल भरो 15 दिन भी पानी नहीं दिया जाता है. कुल मिलाकर सभी सुविधाएं आधी अधूरी से वंचित रखने का काम किया जाता है। विषेश यदि वसई तालुका की सड़को की बात करे तो यह पता ही नही चलता की रास्ते में गड्ढा है की गड्डे में रास्ता ? और ऐसी सड़को के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर के हाईटेक सफाई मशीन खरीदने का क्या मतलब ? यह मशीन रास्ते साफ़ करने के लिए खरीदी गई मनपा की तिजोरी साफ करने के लिए है।

जनता आप से भीख नहीं मांग रही है : उन्होंने कहा कि मनपा प्रशासन से पूछना चाहता हूं कि क्या नालासोपारा या हमारे मनपा क्षेत्र की जनता अपना टैक्स आपको नही चुकाती है? यदि चुकाती है तो उनके साथ सौतेला जैसा व्यवहार क्यों? इन समस्याओं को लेकर वसई तालुका की जनता की ओर से आपको बताना चाहता हूं कि जनता आप से भीख नहीं मांग रही है. वो अपने कर से जो मूलभूत सुविधा मिलनी चाहिए, जो उनका अधिकार है वो मांग रही है और आधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझे सताधारियो के एहसानों का कर्ज बहुत चुका चुके हो।

कानून व्यवस्था बिगड़ी तो उसके लिए :जिस जनता के टैक्स से आपको पगार मिलता है अब उस जनता के कर का कर्ज चुकाओ अन्यथा यदि ज्यादा देरी की तो एक दिन जनता आपके दफ्तर में घुसकर अपने टैक्स का हिसाब मांगेगी तब पुलिस से सुरक्षा मांगने मत जाना और हां यदि आप क्षेत्र की जनता को उनकी मूलभूत सुविधा से वंचित रखोंगे तो भाजपा जनता पार्टी जनता को अपने टैक्स के अधिकार याद दिलाएगी और हर शहर, हर गांव एवम हर गली मोहल्ले में यह जनजागृति अभियान किया जाएगा और यदि जनता के आक्रोश से कानून व्यवस्था बिगड़ी तो उसके लिए मनपा प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार होगी. मैनें आज वसई विरार मनपा आयुक्त को निवेदन देकर इस बात से अवगत कराया है।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies