दर दर की ठोकरे खाने पर विवश प्रतापगढ़ का कुलदीप कुमार पटवा
====================
विगत मंगलवार से इंद्रदेव की बरसाती आफत ,जनता जनार्दन को कंही का नही छोड़ा, इधर कोरोना संक्रमण से रोजी रोटी खत्म उधर लगातार बारिश के कहर से गरीबों के छत गिरने का क्रम शुरू हो गया।
जी हाँ इसकी एक झलक उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के नगर पंचायत कोहड़ौर इलाके में। इन्ही कोहन्डोर वासियों के बीच लोगो को जनोपयोगी सरकारी सूचनाओं को उपलब्ध करवाकर जनसमस्याओं के समाधान करने वाले मीडियाकर्मी पत्रकार कुलदीप पटवा का भी कच्चा मकान है जो विगत 16 सितम्बर की बारिश के पानी से इस कदर छतिग्रस्त हुवा की परिवार त्राहि माम् कर उठा, बरसाती पानी से घर लबालब हुवा ही ,दीवाल भी गिर पड़ा, मध्य रात्रि में दीवाल गिरने से चोटहिल मवेशियों को किसी तरह बाहर निकाला गया।
बताते चले कि कोहन्डोर इलाके में कुलदीप बेहद गरीब घर से आते है, लोगो की समस्याओं को समाचार पत्र व इलेक्ट्रॉनिक माध्यमो से प्रशासन तक पहुँचाकर समाधान दिलवाना इनकी दिनचर्या में शामिल है।लेकिन इस पत्रकार का परिवार कोरोना संक्रमण काल की विपदा और अब बारिश से घर छतिग्रस्त होने की आशंका से भय में जी रहा है। एक राष्ट्रीय समाचार पत्र में बतौर समाचार सम्पादक कार्य करने वाले कुलदीप प्रधानमंत्री आवास हेतु पिछले छह सात महीनों पूर्वआवेदन किये गए फॉर्म की फोटो कॉपी लेकर सम्बंधित अधिकारियों के चक्कर लगा चुके है लेकिन प्रशासन के कोरे आश्वासन से थक चुके है।
एक अनोउपचारिक वार्ता के दौरान कुलदीप ने भुखमरी व छतिग्रस्त मकान के बाबत बताया कि कभी भी परिवार किसी अनहोनी का शिकार हो सकता है ।
खंडहर मकान के कभी भी ढह जाने की आशंका से त्रस्त कुलदीप 1076 व जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करा चुके है पीड़ित पत्रकार ने लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मदद की गुहार लगाई है ।साथ ही स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है ।