हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में
जिलाधिकारी महोदय श्री संजीव रंजन की अध्यक्षता में आईजीआरएस की डिफाल्टर शिकायतों के संबंध में समीक्षा बैठक की गई।
जिसमें चकबंदी अधिकारी गुन्नौर अनुपस्थित होने के कारण जिलाधिकारी महोदय ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। एवं डिफाल्टर संदर्भ होने के कारण बाट माप अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए।और जिलाधिकारी महोदय ने आईजीआरएस डिफाल्टर को लेकर दिशा-निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जनपद में दिनांक 30 तक प्रत्येक दशा में सभी विभागों अपने-अपने डिफाल्टर संदर्भ का विवरण का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जिन विभागों की डिफाल्टर संदर्भ है उन विभागों के अधिकारियों का वेतन रोका जाए।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, डिप्टी कलेक्टर प्रेमचंद सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार सक्सेना, तहसीलदार संभल, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, सभी खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।