संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
वसई ; - वालीव थानांतर्गत धानिवबाग इलाके में बिजली के खंबे पर चढ़कर काम करते वक्त एक 24 वर्षीय शख्श की मौत हो गयी। पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने बताया कि,यह घटना 8 सितंबर को घटी है। पुलिस के मुताबिक, दलीत दिलीप कांबले (24),हरवेटपाड़ा धानिवबाग क्षेत्र में बिजली के खंबे पर लगे मुख्य तार पर काम करते समय उसे जोरदार करंट लगा और तारों से चिपके रहो,जिससे वह पूरी तरह से सुलझ जाने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में सीआरपीसी कलम 174 के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है।
बिजली की खंबे पर चढ़ने से शख्स की मौत
सितंबर 15, 2021
0
Tags