संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
वसई ; - विरार पुलिस की डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने 13 अपराधो की गुत्थी सुलझाते हुए एक 38 वर्षीय शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी गुरुवार को पत्रकार परिषद में दी है। तथा कहा कि, यह सफलता परिमण्डल 03 डीसीपी प्रशांत वांघुडे व एसीपी रेणुका बागड़े के मार्गदर्शन में विरार थाने के सीनियर पीआई सुरेश वराडे के नेतृत्व में डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने की है। पुलिस ने बताया कि, 20 जून को विरार थानान्तर्गत ब्रम्हा आपरमेंट में अज्ञात चोर द्वारा फ्लैट का दरवाजा का ताला तोड़कर,विभिन्न प्रकार के आभूषण चोरी कर फरार हो गया। इस मामले में फ्लैट धारक ने उक्त थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था,जिसकी जांच पुलिस कर रही थी। पुलिस के मुताबिक,डिटेक्शन ब्रांच के अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों ने घटना स्थल से प्राप्त तकनीकी साक्ष्य,आरोपित की प्रक्रिया एवं उपलब्ध करायी गयी, जानकारी के आधार पर मामले की जांच के दौरान आरोपी को कारगिल कस्बे से गिरफ्तार किया। जिसमे अपराध निष्पन्न हुआ। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी एक स्क्रूड्राइवर का इस्तेमाल बंद मकान/फ्लैट को चुराने, शटर के ताले, नकदी, सोने-चांदी के जेवर व अन्य सामान उठाने के लिए कर रहा है। इसके लिए उसका अपराध दिन में परिसर में घूमना और रात में रेकी करना और चोरी करना था। पुलिस ने बताया कि आरोपी श्रीपत शिगवण (38) के पास से कुल 4,34,900 रुपये का माल जप्त किया गया है। तथा 13 चोरी अपराधो की गुत्थी सुलझा ली गयी है।
शातिर चोर गिरफ्तार , 13 अपराधों की गुत्थी सुलझ गयी
सितंबर 15, 2021
0