Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

गौ आश्रम बनेगा पर्यटन स्थल जालौर-



गौ आश्रम बनेगा पर्यटन स्थल जालौर- गौ सेवा,गौ संवर्धन व गौ संरक्षण पिछले कुछ दिनों श्री केदारेश्वर गौ आश्रम पुनः प्रारंभ कर दिया है। वर्तमान गौशाला में 800 से अधिक गाय व नंदी की सेवा ग्रामवासी कर रहे हैं। कल विश्व प्रसिद्ध पथमेड़ा गौशाला के महाराज श्री श्री 1008 मनसुख दास जी ने भी आश्रम का भ्रमण कर केदारेश्वर गौशाला चौरा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मनसुख दास जी ने बताया गौ माता जिस जगह खड़ी रहकर आनंदपूर्वक चैन की सांस लेती है । वहां वास्तु दोष समाप्त हो जाते हैं। गौ माता को चारा खिलाने से तैंतीस कोटी देवी देवताओं को भोग लग जाता है। आश्रम में अशोक,श्वेतार्क,गुडहल,नीम,कदंब,करंज सहित 600 नए पौधे लगाए गए। जिससे से अच्छा वातावरण और पर्यावरण संरक्षण भी हो सके। चेन्नई के सुप्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डॉ श्री नरसी राम चौधरी पिछले 20 दिनों से गौ सेवा में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं डॉक्टर का कहना गौ माता महिमामयी और सभी प्रकार से पूज्य है। गौ माता की रक्षा करना हर मनुष्‍य का परम कर्तव्य है। पुराणों में कहा गया है कि जो मनुष्य गौ माता के खुर से उड़ी हुई धूलि को सिर पर धारण करता है, वह मानों तीर्थ के जल में स्नान कर लेता है और उसे सभी पापों से छुटकारा मिल जाता है। गाय माता हर प्रकार की सेवा के लिए ग्रामवासी व प्रवासी सदैव आते हैं। कल नवीन कुटिया का निर्माण के बारे में विचार-विमर्श हुआ कलाकृतियों से भरपूर एवं पर्यावरण का उजागर उदाहरण चौरा के श्री केदारेश्वर आश्रम जल्द पर्यटन स्थल बनेगा। इस बीच पूर्व सरपंच रतन देवासी, हेमराज चौधरी (पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि) युवा नेता व उद्योगपति श्री नरेश देवासी, चमना राम, सोना राम, माधू चौधरी, भूरा राम सुंदेशा, तिकमा राम, प्रेमा राम बिश्नोई, भीख सिंह, नैन सिंह, कैलाश माली, अणदाराम, ओखसिंह काबावत,जबर सिंह, डूंगर सिंह,अनूप सिंह,मोती सिंह,नारायण सिंह,गिरवर सिंह,उमेद सिंह,भीखा राम, वर्धा राम, सांवलाराम,बाबूजी,लुंबा जी,नानजी, नानजी, वीरा राम,भैराराम, डूंगरा राम, वेलाराम,गला राम, डायाराम, गणेशाराम,दिनेश चौधरी,मदन सुथार,जया राम मेघवाल,चेलाराम देवासी,जोरा राम, पप्पू विजल, नाथा राम,पुनमा राम,करना राम,सुजाना राम,विराराम, आसु राम, जामता राम,हरचंदजी देवासी,मोहनलाल,डूंगरा राम,नरेश गर्ग,अरविंद गर्ग,कलाराम,गणपत जी,तुलसाराम,भुपा राम,मोहन जी,तुलसाराम,भंवर लाल,गोदा राम,प्रभु राम,नारणाराम मोदी, घमंडाराम, सांवलाराम जी, ईश्वर गर्ग समेत सैकड़ों ग्रामवासी आश्रम में सेवा दे रहे हैं। भारमल गर्ग ,जालौर (राजस्थान) bhamugarg@gmail.com +91-8890370911

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies