हम भरती न्यूज
जिला ब्यूरों चीफ़ प्रतापगढ़
कुलदीप कुमार की खास रिपोर्ट
आज दिनांक 19/09/2021 को ईको गार्डन लखनऊ मे लोकतांत्रिक समाज वादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर जी , ने अफगानिस्तान मे लोकतांत्रिक सरकार की बहाली एवं वहाँ के महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों के संरक्षण के लिए एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया तथा जिला प्रसासन एवं माननीय प्रधानमन्त्री जी को ज्ञापन , महासचिव सयुक्त राष्ट्रसंघ , देने का संकल्प लिया धरना असथल पर बहुत ज्यादा संख्या मे बहुत से लोगों ने धरना मे सामिल हो कर एक दिवसीय धरना दियें जिसमे श्याम सुन्दर यादव संजय सिंह (बलिया) तेज नारायन राय (बलिया) प्रो रमेश दीक्षित , असवनी कुमार, जगत बाबू , धनराज जी आदी एवं पार्टी के सह संयोजक इन्द्र प्रताप सिंह (एडवोकेट) उपस्थित रहे लोकतांत्रिक पार्टी भारत उपयुक्त विषय के सन्दर्भ मे बहुत गम्भीर एवं चिन्तित है क्यो कि अफगानिस्तान मे लोकतांत्रिक सरकार को हटाकर आक्रमण कारियों एवं आतंक वादियों ने कब्जा कर लिया है जो अफगानिस्तान मे ही नही सम्पूर्ण मानव जाति के लिए खतरा है एवं 21 वीं सदी के लिए मानव इतिहास मे एक कलंक है ईको गार्डन लखनऊ उत्तर प्रदेश मे अफगानिस्तान एवं अफगानियो की रक्षा के लिए प्रदर्शन कर रही है लोकतांत्रिक समाज वादी पार्टी अफगानिस्तान मे सहृदयी अफगानियो के लिए चिंतित है।