हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में माननीय प्रभारी मंत्री जी श्री बलदेव सिंह औलख जी ने साढ़े 4 वर्ष की उपलब्धियों वाली पुस्तक का जनपद स्तर पर विमोचन किया।
उन्होंने कहा कि जनपद में लाभार्थी परख योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किया गया।
अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के लिए प्रमुख कल्याणकारी योजना चला रही है जिसके अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
इसी उपरांत कलेक्ट्रेट परिसर में दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल वितरित की इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित की जा रही जागरूक प्रदर्शनी का माननीय प्रभारी मंत्री जी ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इसी क्रम में माननीय मंत्री जी के जनपद आगमन कार्यक्रम को लेकर कैलादेवी जनसभा स्थल एवं हेलीपैड का स्थलीय निरीक्षण करते हुए प्रभारी मंत्री जी ने जायजा लिया इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनामिका यादव, जिला अधिकारी महोदय श्री संजीव रंजन,एवं पुलिस अधीक्षक महोदय चंद्रकेश मिश्र, जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह खड़क बंशी,माननीय विधायक गुनौर अजीत कुमार उर्फ राजू यादव जी,सहित पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।