हम भारती न्यूज
जिला ब्यूरों चीफ़ प्रतापगढ़
कुलदीप कुमार की खास रिपोर्ट
मदुरा रानीगंज से
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई गुहार राकेश कुमार पाल और उनका परिवार
====================
विगत मंगलवार से इंद्रदेव की बरसाती आफत ,जनता जनार्दन को कंही का नही छोड़ा, इधर कोरोना संक्रमण से रोजी रोटी खत्म उधर लगातार बारिश के कहर से गरीबों के छत गिरने का क्रम शुरू हो गया।
जी हाँ इसकी एक झलक उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के मदुरा रानीगंज इलाके में। राकेश पाल का भी कच्चा मकान है जो विगत 16 सितम्बर की बारिश के पानी से इस कदर छतिग्रस्त हुवा की परिवार त्राहि माम् कर उठा, बरसाती पानी से घर लबालब हुवा ही ,घर भी गिर पड़ा।
बताते चले कि मदुरा रानीगंज
इलाके में राकेश का परिवार बेहद गरीब घर से आते है। परिवार कोरोना संक्रमण काल की विपदा और अब बारिश से बच्चा हुआ घर छतिग्रस्त होने की आशंका से भय में जी रहे हैं।
एक अनोउपचारिक वार्ता के दौरान राकेश ने भुखमरी व छतिग्रस्त मकान के बाबत बताया कि कभी भी परिवार किसी अनहोनी का शिकार हो सकता है।
खंडहर मकान के कभी भी ढह जाने की आशंका से, लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मदद की गुहार लगाई है ।साथ ही स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है ।नाथ से लगाई गुहार