हम भारती न्यूज़ जालौन से संवाददाता रोहित कुमार जिला ब्यरो चीफ की खास रिपोर्ट
पशुपालक अपने पशुओं को छुट्टा न छोडे बांधकर रखे ध्यान: गुलाब सिंह
अगर आदेश का न हुआ पालन तो होगी एफआईआर, भेजे जायेगे जेल
प्रधान अपने क्षेत्रों में गौशाला का रखें विशेष ध्यान
अवैध दारू, अफीम, गांजा में ध्यान दे प्रधान या अवैध बिक्री होने पर करे सूचित
उरई जालौन। पशुपालक अपने पशुओं को खूंटे से बांधकर रखें अन्यथा की स्थिति में पहले पुलिस से हिदायत दिलायी जायेगी। इसके बाद नोटिस जारी किया जायेगा फिर भी ना माने को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जायेगा और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इसके अलावा जो प्रधान तहसील उरई के अंतर्गत आते हैं वह अपने क्षेत्रों में किसी भी कीमत पर अवैध शराब गांजा, अफीम की बिक्री न होने दे अगर कोई ऐसा करता है तो स्वयं कार्यवाही करें अन्यथा सूचित करें जिससे उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इतना ही नहीं जो गांव में जो गौशाला में बनी है उसमें किसी भी तरह की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आज उपजिलाधिकारी सदर गुलाब सिंह ने तहसील उरई के अंतर्गत आने वाले समस्त प्रधानों को निर्देश जारी करते हुये कहा कि कोई भी व्यक्ति जो पशुपालक है चाहे वह किसान हो या फिर पशुपालक वह अपने पशुओं को बांधकर रखें क्योंकि ज्यादातर देखने को मिल रहा है कि लोग अपने पशुओं को उसका उपयोग करके छुट्टा कर देते हैं। उसमें किसानों का वह नुकसान करते हैं अगर उनसे बांधने की बात की जाती है तो वह लड़ाई झगड़ा आमादा हो जाते हैं। ऐसे लोगों की सूची बनाई जायेगी और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। किसी भी कीमत पर सड़क पर जानवर न दिखाई दे इतना ही नहीं आज रहिया में प्रधानों के प्रशिक्षण के दौरान उसमें अपनी सहभागिता करते हुये गुलाब सिंह ने कहा कि प्रधान को अपने दायित्व का महत्व समझना चाहिये और ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करना चाहिये जिससे गांव भी शहर की भांति दिखाई दे। अगर विकास के लिये जो भी धनराशि उन्हें किसी भी माध्यम से या फिर किसी योजना से प्राप्त होती है तो उसका शत प्रतिशत उपयोग करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि अवैध शराब गांजा एवं अन्य तरह के नशीले पदार्थ जो कि जनहित के लिए सुरक्षित नहीं है। अगर कोई नहीं बेच रहा है तो सर्वप्रथम प्रधान को इसके लिये प्रयास करना चाहिये। वही संबंधित सचिव को भी आगाह किया जाता है कि वह भी इस ओर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो गौशाला