सावधान: पटाखा आवाज़ निकालने वाली 04 बुलेट मोटरसाइकिल जब्त, 18 का हुआ चालान एआरटीओ प्रवर्तन आर. पी. मिश्रा ने अभियान के तहत कार्यवाही, करीब 2 लाख रुपये का लगाया जुर्माना ================================ सहारनपुर ================================
सहारनपुर परिवर्तित साइलेंसर लगा कर बुलेट मोटरसाइकिल से ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले लोगों के खिलाफ इन दिनों चलाए जा रहे अभियान के तहत, ऐसे 18 दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिनकी बाइक के साइलेंसर से गोली चलने जैसी आवाज निकलती है, साथ ही ऐसी 04 बाइक सीज़ भी की गई हैं, एआरटीओ (प्रवर्तन) आर. पी. मिश्रा ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेशों के क्रम में इन दिनों परिवर्तित साइलेंसर लगी बुलेट मोटरसाइकिल के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है जिसके तहत अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग के दौरान अब तक 22 बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान परिवर्तित साइलेंसर लगे हुए मिलने पर 04 बुलेट सीज की गईं और 18 के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है, उन्होंने बताया कि अगर किसी वाहन के सभी कागजात हैं तो उसके खिलाफ परिवर्तित साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा, पेपर पूरे न होने की दशा में जुर्माने की राशि अधिक हो सकती है, उन्होंने बताया कि लोगों से बार बार अपील की जा रही है कि अगर उन्होंने अपनी बाइक में परिवर्तित साइलेंसर लगवाया हुआ है तो वे उसे तत्काल निकलवा लें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी