हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
11 दिवसीय ऐतिहासिक रामलीला 8 अक्टूबर से आरंभ हो रही है।
इटावा जसवंत नगर इलाके के सभी अधिकारी चाक चौबंद व्यवस्थाओं को अंजाम देने के इरादे से जुटे और उन्होंने शांतिपूर्ण और पुख्ता कानून व्यवस्था को अंजाम देने का वादा किया। किसी के साथ छेड़छाड़ नही होने दी जाएगी। अपराधी मेले में झक भी नही पाएंगे।
इस बैठक में एसडीएम नन्दलाल मौर्य, क्षेत्राधिकारी पुलिस राजीव प्रताप सिंह, एसडीओ विद्युत ए के सिंह, पालिका अध्यक्ष सुनील जौली, एसएचओ सुधीर सिंह, ईओ रामेंद्र सिंह ने हिस्सा लिया।
बैठक में प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू ने यहां की मैदानी रामलीला के 161 वर्षीय इतिहास यहां की प्रथाएं आदि की विस्तार से अफसरों को जानकारी दी। रामलीला में प्रयोग होने वाले मूखौटे सड़कों पर होने वाले युद्ध प्रदर्शन की जानकारी दी।
बैठक में मंत्री हीरालाल गुप्ता, किशन सिंह मेंबर, राजीव गुप्ता, राजकमल गुप्ता, अजेंद्र गौर, नवल अग्रवाल, रामनरेश यादव, पप्पू माथुर, सुशील वर्मा, अनिल गुप्ता, मनोज गुप्ता, प्रमेश पुरवार आदि मौजूद थे।