Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

गुरु वंदन छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें करीब 150 मेधावी विद्यार्थी सम्मानित व पुरस्कृत किए गए।

हम भारती न्यूज़
 जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें करीब 150 मेधावी विद्यार्थी सम्मानित व पुरस्कृत किए गए।
      इटावा जसवंत नगर के प्रभु मैरिज होम में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन से हुई।  बतौर मुख्य अतिथि नगर के प्रमुख समाजसेवी वेदव्रत गुप्ता की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर क्षेत्र के चौ. सुघर सिंह पब्लिक स्कूल, मां नारायणी इंटर कॉलेज, एरिस्टोटल स्कूल, प्रियांशी वैली, ब्राइटेंड पब्लिक स्कूल के हजारों विद्यार्थियों के बीच आयोजित हुई मेहंदी, पोस्टर, वेशभूषा, निबंध लेखन इत्यादि प्रतियोगिताओं के चयनित 150 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। यूपी बोर्ड परीक्षा की मेरिट में स्थान पाने वाली विद्यार्थियों को भी परिषद की ओर से सम्मानित किया गया।



        विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद नगर के प्रमुख व्यक्ति सुनील जौली व बेस्ट टीचर के रूप में सम्मानित प्रधानाध्यापिका सुभा चौहान ने भी मेधावी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान चौ. सुघर सिंह इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अथितियों का स्वागत सांस्कृतिक गीत के माध्यम से किया।
       कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद श्रीवास्तव ने की तथा संचालन राजीव माथुर ने किया। समारोह में परिषद के डॉ. स्वराज्य श्रीवास्तव, मधुर श्रीवास्तव, शिवकांत जैन, बटेश्वरी दयाल प्रजापति, विनोद गुप्ता, संजय जैन, दिनेश चौरसिया, लज्जाराम प्रजापति का विशेष सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies