हम भारती
ब्यूरों चीफ़ प्रतापगढ़
कुलदीप कुमार की खास रिपोर्ट
अखिल भारतीय पटवा श्री महासभा
यह अत्यंत प्रसन्नता और संतोष की बात है की 🪴अखिल भारतीय श्री पटवा महासभा🪴 की 🙏महाराष्ट्र प्रदेश इकाई🙏 द्वारा 2022 का कैलेंडर निशुल्क समाज के लिए विघ्नहर्ता श्री गणेश मंदिर मुंबई में प्रकाशन विमोचन किया जाना प्रशंसनीय और उत्साहजनक कार्य है महाराष्ट्र प्रदेश इकाई में मौजूद प्रतिभाओं की सृजनात्मक और रचनात्मक दक्षता और क्षमता का प्रतिफल होने के साथ-साथ महाराष्ट्र इकाई की गतिविधियों का दर्पण भी होती है इस दृष्टि से कैलेंडर का यह अंक सुंदर सुरुचिपूर्ण और सर्जनात्मक सामग्री से युक्त होने के साथ-साथ संयोजन और प्रस्तुति की दृष्टि से भी संग्रहणीय है।
मेरा विश्वास है कि महाराष्ट्र प्रदेश इकाई द्वारा कैलेंडर का प्रकाशन हमारी अन्य प्रदेश इकाइयों के लिए इस दिशा में आगे बढ़ने तथा बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरक का कार्य करेगा मैं कैलेंडर के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं तथा इसके प्रकाशन से संबंधित सभी व्यक्तियों को बधाई देता हूं आशा करता हूं कि भविष्य में भी ऐसे सार्थक प्रयास होते रहेंगे जिसके फलस्वरूप महाराष्ट्र प्रदेश इकाई सफलता के नए शिखर पर विराजमान होगा।
🙏ओ. पी. पटवा धनगवाँ (जबलपुर) राष्ट्रीय उप महामंत्री🙏
यह अत्यंत प्रसन्नता और संतोष की बात है की 🪴अखिल भारतीय श्री पटवा महासभा
अक्टूबर 23, 2021
0