Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

आयोजित कैम्प में बैंको द्वारा लाभार्थियों को 231 करोड़ रूपये का ऋण स्वीकृत पत्र किया गया वितरित

हम भारती न्यूज़
प्रयागराज
रणजीत कुमार


अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय(बैंक आॅफ बड़ौदा) द्वारा ग्राहक पहंुच कार्यक्रम के अन्तर्गत कैम्प का किया गया आयोजन



आयोजित कैम्प में बैंको द्वारा लाभार्थियों को 231 करोड़ रूपये का ऋण स्वीकृत पत्र किया गया वितरित

मण्डलायुक्त ने लाभार्थिंयों को ऋण स्वीकृत पत्र प्रदान किये

कैम्प में विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगो को किया गया जागरूक

अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय(बैंक आॅफ बड़ौदा) द्वारा ग्राहक पहुंच कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को केपी कम्युनिटी हाॅल में कैम्प का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल मुख्य अतिथि के रूप में लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि बैंकर्स गांवों में कैम्प लगाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगो को जागरूक करते हुए योजनाओं से लाभान्वित करायें। उन्होंने बैंकर्स से बैंकों में लोगो के द्वारा दिए गये आवेदन पत्रों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित करते हुए लोगो को ऋण की सुविधा मुहैया कराने के लिए कहा है। उन्होंने ग्राहकों से भी कहा कि जो लोग बैंको से ऋण ले, उसको समय से बैंको को वापस कर दें, जिससे कि आगे भी उनकों आसानी से ऋण प्राप्त हो सकेे। मण्डलायुक्त ने योजनाओं के बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए कहा है। उन्होंनेे कहा कि ग्राहकों को वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता पर विशेष ध्यान देते हुए बैंकों की विभिन्न योजनाओं का वित्तीय लाभ लेने एवं समयानुसार अदायगी के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने लाभार्थिंयों को बैंको द्वारा स्वीकृत ऋण का प्रमाण पत्र भी वितरित किया। कैम्प में कृषि ऋण, खुदरा ऋण, एसएमई ऋण के अलग-अलग स्टाॅल लगाये गये थे, जिसमें सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं जैसे- पीएमएमवाई, एसवीआई, पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई, एपीवाई और अन्य डिजिटल उत्पादों एवं पीएमईजीपी की पूर्ण जानकारी दी गयी। कैम्प में महाप्रबंधक श्री अमित तुली, नेटवर्क उपमहाप्रबंधक श्री प्रतीक अग्रिहोत्री, सहायक महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख श्री के0के0 कश्यप एवं श्री प्रमोद कुमार द्वारा बैंकों के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। कैम्प में सभी बैंको द्वारा 231 करोड़ (बैंक आॅफ बड़ौदा द्वारा 101 करोड़ व अन्य बैंको द्वारा 130 करोड़) रूपये का ऋण स्वीकृत/वितरित किया गया। कैम्प में यूसीओ बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, यूनियन बैंेक आफ इंडिया, बैंक आॅफ महाराष्ट्र, पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक एवं अन्य बैंको के द्वारा स्टाॅल लगाया गया एवं उत्पादों को प्रदर्शित भी किया गया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्टाल यूनियन बैंक आॅफ इंडिया को पुरस्कृत किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies