हम भारती न्यूज़
ब्रेकिंग फिरोजाबाद
रिपोर्टर नवनीत गौतम
27 अक्टूबर को ऑनलाइन मेला का आयोजन किया जा रहा है
फिरोजाबाद/16 अक्टूबर/सू0वि0 जिला रोजगार सहायता अधिकारी खुशबु शाक्य ने सूचित किया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में 27 अक्टूबर 2021 को आनलाइन रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में देश-प्रदेश की विभिन्न कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी। उक्त रोजगार मेले में भाग लेने के लिये सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल SEWAYOJAN.UP.NIC.IN एवं NCS.GOV.IN पर बेरोजगार अभ्यर्थियों को आनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा तथा पंजीकृत अभ्यर्थियोें को विभाग के SEWAYOJAN.UP.NIC.IN पोर्टल एवं NCS.GOV.IN पोर्टल पर दिनांक 26-10-2021 की सायंकाल तक योग्यता व पदानुसार आवेदन करना होगा। चूंकि उक्त मेला पूर्ण रूप से आनलाइन प्रक्रिया द्वारा आयोजित किया जा रहा है इसलिये किसी भी अभ्यर्थी को कार्यालय नहीं आना है।
उन्होने बताया कि नियोजक आवेदित अभ्यर्थियों का दूरभाष, वीडियो कान्फ्रेंस, जूम एप आदि के द्वारा साक्षात्कार कर चयन कार्यवाही सम्पादित करेंगें। कार्यालय द्वारा आयोजित रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क होता है। यदि किसी नियोजक द्वारा धनराशि की मांग की जाती है तो उसकी शिकायत कार्यालय को दंे। यदि किसी भी अभ्यर्थी द्वारा किसी प्रकार का शुल्क दिया जाता है तो उसके लिये वह स्वयं जिम्मेदार होगा।