अग्रवाल जन चेतना मंच भरतपुर
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव
भरतपुर आज दिनांक 7 अक्टूबर 2021 दोपहर 2:00 से अग्रसेन जयंती महोत्सव अग्रवाल जन चेतना मंच द्वारा
28 वा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह स्थानीय अभिनंदन मैरिज होम पाई बाग भरतपुर में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ सुभाष गर्ग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री राजस्थान सरकार विशिष्ट अतिथि के रुप में एस डी एम गौरव मित्तल, अखिल भारतीय युवा अग्रवाल संगठन के प्रदेशध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, यश अग्रवाल, जय गोयल, राम कुमार गुप्ता, नरेंद्र अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, गौरव मित्तल, भूपेश अग्रवाल -ज्योति स्वरूप, प्रदीप गोयल सर्राफ, प्रमोद गर्ग, राजेश मित्तल, जयप्रकाश अग्रवाल, संजय चौधरी, दीनदयाल अग्रवाल, विपेन्द्र बंसल, पंकज गोयल, डॉ प्रतिक बंसल -डॉ अंकित बंसल, सीए केके अग्रवाल, वीरेंद्र आर्किटेक्ट, रूपेश बंसल, सुनील अग्रवाल, मोहनलाल मित्तल, अनुराग गर्ग उपस्थित रहे।
मंच के जिलाध्यक्ष सीए अतुल मित्तल व संरक्षक नवरत्न गर्ग, सुनील प्रधान, सतीश मित्तल द्वारा सर्वप्रथम महाराज अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन एवं आरती कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
हर्ष आर्य व पुनीत गोयल ने बताया कि श्री अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में अग्रवाल जी जन चेतना मंच द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं IAS,RJS,RAS में चयन हुआ है PHD की उपाधि प्राप्त की है CA/CS की फाइनल परीक्षा पास की है जिनका चयन IIM,IIT,AIIMS,PMT मैं हुआ है समाज के डॉ मनीष गुप्ता, डॉ गिरीश गोयल, डॉ हितेश बंसल, डॉ प्रभुत्व गोयल एवं कुम्हेर नगर पालिका के चेयरमैन राजीव अग्रवाल नगर निगम भरतपुर के पार्षद पंकज गोयल, विष्णु मित्तल एवं मनोनीत पार्षद सचिन अग्रवाल भरतपुर बीट्स के पदाधिकारी पिकाशो गर्ग एवं जितेंद्र गोयल को सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने बैडमिंटन एवं शतरंज के राज्य एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों रोहित गोयल एवं समाजसेवी रिखव चंद मित्तल को संस्था द्वारा विशेष रूप से प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया अथवा दसवीं में 85% और 12वीं में 85% अंक प्राप्त किए हैं और क्यूट बेबी, फैंसी ड्रेस, डांस, ड्राइंग, मिस अग्रवाल, छाता, डेकोरेशन, मेहंदी, मिसेज अग्रवाल, साड़ी, सलाद डेकोरेशन, रंगोली, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता बैडमिंटन एवं चैस के विजेताओं को मेडल पहनाकर एवं शील्ड व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। एवं पत्रकारों का व कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज की प्रतिभाओं सागर, अभिलाषा, चार्वी एवं
नितिशा अग्रवाल ने भजन एवं नृत्य प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि डॉ सुभाष गर्ग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री राजस्थान सरकार ने कहा कि इस प्रकार के
आयोजन से समाज में नई जाग्रति पैदा होती है एवं बच्चों में आगे बढ़ने का उत्साह बनता है। उन्होने कहा
कि इस प्रकार के आयोजन पहले भी होते रहे है लेकिन कोरोना महामारी के चलते हुए भी हमारे होनहार
बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ एवं खेलों में सहभागिता निभायी उसके लिए सभी बच्चे एवं
अग्रवाल जन चेतना मंच जो कि 28 वर्षों से निरन्तर कार्यक्रम आयोजित कर रहे है बधाई के पात्र है।
अग्रवाल जन चेतना मंच के अध्यक्ष सीए अतुल मित्तल ने बताया कि उक्त सम्मान कार्यक्रम में विशेष रुप से
वरिष्ट सहयोगियों द्वारा विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल व शील्ड एवं अतिथियों को प्रतीक चिन्ह वितरित
किये गये। इस मौके पर शैलेन्द्र गोयल, मुकेश सिंघल, अनिल गोयल, लोकेश गोयल, वीरेन्द्र, सुरेन्द्र मित्तल,
नीतेश मित्तल, विकास बंसल, मुकेश गुप्ता, जयप्रकाश गोयन्का, गौरव जिन्दल, निशाक अग्रवाल एवं महिला टीम प्रीति कंसल, अंजू मित्तल, सीपिका गोयल, कविता गोयल, निधि गोयल, अलका मित्तल, वीणा अग्रवाल, सुषमा गोयल, सीमा अग्रवाल, ललितेश बंसल, मीनाक्षी गर्ग व निशा अग्रवाल आदि सम्मिलित रही। संचालन विनोद सिंघल ने किया एवं आभार हर्ष आर्य ने किया।
(सीए अतुल मित्तल)
अध्यक्ष