हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
सारण में 40 लाख लूट के आरोपी की मां और बहन ने शर्म से कर ली आत्महत्या,लूटकांड के आरोपी चन्देश्वर पांडेय को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने लूट की राशि लगभग 6.50 लाख की बरामद
सारण जिले में 04 अक्टूबर के हुए 40 लाख रुपये लूट कांड के 48 घंटे के अंदर सारण पुलिस ने लूट के लगभग 6.50 लाख की धनराशि बरामद कर ली है.साथ ही सारण पुलिस ने इस कांड से जुड़े एक अपराधी को भी गिरफ्तारी करते हुए उसके घर से रुपए भी बरामद किया हैं. जबकि जिस शख्स के घर से रुपए बरामद हुए हैं उसकी मां और बहन ने शर्म और लोक लज्जा के कारण आत्महत्या कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है. यह अपने आप में एक दुःखद घटना है. जिसकी चर्चा गांव से लेकर शहर तक शुरू हो गई हैं।मामला सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के ख़रीदाहा गांव की हैं.जहाँ लूटकांड के आरोपी चन्देश्वर पांडेय को गिरफ्तार करने के बाद घर से तलाशी के दौरान लूट की 6.50 लाख की नगद धनराशि और लूटकांड के दौरान प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया हैं. गिरफ्तारी देर रात्रि में हुई है.जबकि आज सुबह बुधवार को जब गांव वालों की नींद खुली तो वहां तहलका मच गया था. क्योंकि बीती रात ही गिरफ्तार अपराधी की मां संजू देवी और छोटी बहन रूपा कुमारी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस बात की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया हैं. सूचना मिलते ही एसडीपीओ भारी सख्या में पुलिसकर्मियों के साथ दर्जनों वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं. वहीं मढ़ौरा के एसडीओ योगेंद्र कुमार ने बताया कि कल मध्य रात्रि को लूटकांड के आरोपी के घर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई थी. जिस दौरान लूट की साढ़े छह लाख की रकम बरामद की गई थी और आज आरोपी की मां और उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली है. स्थानीय पुलिस टीम द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया हैं।पुलिस ने लूटकांड के आरोपी चंदेश्वर पाण्डेय की गिरफ्तारी सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा एसआईटी का गठन किया गया था. जिसमें सीसीटीवी का फ़ुटेज पुलिस को हाथ लग था. उसी के आधार पर एसआईटी द्वारा स्थानीय अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी।