हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज दिनांक 29 अक्टूबर 2021 को सभागार, खंड विकास अधिकारी व्लाक पंवासा में जनपद के
पूर्व सैनिकों के साथ इस वर्ष आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, संभल कैप्टन आई एन विजय मोहन शर्मा उ0प0 केद्वारा सभी को संबोधित किया गया और कार्यालय द्वारा पूर्व सैनिक एवं उनके परिवारों के लिए किए जा रहे कार्यों का विवरण दिया गया।
इसके साथ ही जनपद के पूर्व सैनिकों उनके परिवार की जमीन जायदाद पुलिस विभाग आदि से संबंधित समस्याओं को सुलझा के लिए एक जिला सैनिक बंधु बैठक का भी आयोजन किया गया।
जिसमें जनपद के पूर्व सैनिकों ने अपने प्रार्थना पत्र दिए जिन्हें प्रशासन के सहयोग से निवारण कराया जाएगा।
इस अवसर पर ऑपरेशन रक्षक में शहीद सैनिक शहीदनेत्रपाल की पत्नी श्रीमती रेशमा देवी का शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री रवि कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया।