Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

ये देश मंत्रियों की जागीर नहीं ये देश आपका है : प्रियंका गांधी

 हम भारती न्यूज़
 
संवाददाता अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र


ये देश मंत्रियों की जागीर नहीं ये देश आपका है : प्रियंका गांधी

वाराणसी में किसान न्याय रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी अपनी दादी स्व: इंदिरा गाँधी के तेवर में पूरी तरह से नजर आई, किसानों के मुद्दे से लेकर आम आदमी की तकलीफों पर उन्होंने सरकार पर जमकर और प्रभावी अंदाज में हमला बोला,
उन्होंने कहा कि लड़ाई अब चुनाव की नहीं देश बचाने की आ गई है, ये देश भाजपा के प्रधानमंत्री, मंत्रियों और पदाधिकारीयो की जागीर नहीं है. ये आपका देश है, अगर आप जागरूक और समझदार नहीं बनें इनकी राजनीति में उलझे रहे तो आप न अपने देश को बचा पाएँगे न अपने आपको बचा पाएँगे, देश नष्ट हो रहा है, आप किसान हो इस देश की आत्मा हो, नेता आप बनाते हैं, नेता आपको नहीं बनाता. जो आपको आंदोलनकारी कहते हैं, जो आपको आतंकवादी कहते हैं उनको न्याय देने के लिए मजबूर करिए.
देश में बेरोजगारी चरम पर है,  देश का पी एम अपने लिए 8000 करोड़ के विमान खरीदता है, और एयर इंडिया 18000 करोड़ में बेंच देता है.
लखीमपुर कांड पर बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि आप हमें मारिये या जेल में डाल दीजिए लेकिन जब तक गृह राज्य मंत्री इस्तीफा नहीं दे देते हम लड़ते रहेगेंः कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी है हमें कोई चुप नहीं करा सकता हमें कोई डरा नहीं सकता. पीड़ित किसानों को मुवाबजा नहीं न्याय चाहिये.।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies