संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
पत्रकार नईम ऐ अब्बासी के बेटे अमान का जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया गया
नालासोपारा : - एन एस स्टार न्यूज़ के संपादक नईम ऐ अब्बासी के बेटे अमान के 1 साल के होने पर दिनांक 9 अक्टूबर को अमान का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम के साथ नालासोपारा पूर्व के संतोष भवन के होली फेथ स्कूल के प्रांगण में मनाया गया ।
शाम के ठीक 9 बजे सैकड़ो की संख्या में मौजूद लोगों के सामने अमान अपने माता पिता और परिजनों के साथ 1 या 2 नही लगभग 10 से भी अधिक केको को काटकर अपना पहला जन्मदिन मनाया । इस मौके पर डीजे पर बहुत प्यारा संगीत " बार बार ये दिन आये बार बार ये दिल गए तुम जियो हजारो साल यही है आरजू हैप्पी बर्थडे टू यु , हैप्पी बर्थडे टू यु अमान ।
इस अवसर पर पत्रकार , समाजसेवक , और राजनीति से सम्बंधित लोगो ने पहुंच कर अमान को अपना प्यार दुलार और आशीर्वाद दिया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा, सृष्टि मेट्रो के संपादक श्री एस एस मिश्रा (विपिन), समाजसेवक नसीम खान (मुन्ना भाई), उद्योगपति ओमप्रकाश उपाध्याय, NCP मुंबई प्रदेश सचिव श्री हीरालाल मौर्या, BVA अल्पसंख्या पालघर जिल्हा अध्यक्ष इस्माइल खान साहब, समाजसेवक तारीक सकील खान, अबू सुफियान खान साहब, गोल्डन बम्बूस के ओनर शाहिद सिद्दीकी, असफाक अंसारी, समसाद भाई, एजाज खान, अजय यादव जी, हम भारती tv न्यूज़ के महाराष्ट्र हेड अज़हर शेख, जुल्म आजतक के पालघर हेड श्री जितेंद्र दुबे सहित कई और सम्मानित गण मौजूद थे ।