हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती के अवसर पर जनपद के प्रमुख बाल्मीकि मंदिर श्री राम मंदिर श्री हनुमान मंदिर पर दीप प्रज्वलन दीपदान के साथ-साथ महर्षि वाल्मीकि जी द्वारा विश्व प्रसिद्ध कालजयी कृति रामायण महाकाव्य पाठ का अनवरत किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी महोदय श्री संजीव रंजन द्वारा यादव कॉलोनी बहजोई में महर्षि वाल्मीकि जी के मंदिर एवं मंडी समिति बहजोई में श्री राम मंदिर पर फूल मालाएं चढ़ाकर पूजा-अर्चना की गई।
एवं उन्होंने बताया कि जनपद स्तरीय समिति तहसील स्तरीय समिति विकासखंड स्तरीय समिति का गठन कर इस कार्यक्रम को पूरे जनपद में श्रद्धा के साथ संपन्न कराया जा रहा है एवं उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी विश्व के आदि कवि हैं जिनके द्वारा रचित रामायण पाठ विश्व के आज ग्रंथों के रूप में आज भी पूजनीय हैं जो व्यक्ति समाज राष्ट्र मूल्य के निर्माण में वैश्विक स्तर पर मार्गदर्शन का आधार है। एवं उसी गरिमा के अनुरूप समस्त मंदिरों पर यह आयोजन कराया जा रहा है।
इस अवसर पर महिला आयोग की सदस्य माननीय श्रीमती मंजू दिलेर, जिला सूचना अधिकारी श्री बृजेश कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश बादशाहा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश शंकर राजू,भाजपा नगर अध्यक्ष जितेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।