हम भारती न्यूज़
ब्रेकिंग फिरोजाबाद
रिपोर्टर नवनीत कुमार गौतम
आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश महिला-युवा-किसान, सबका विकास-सबका सम्मान, प्रदेश सरकार की 4.5 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित सूचना विभाग की तीन दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का जिला पंचायत अध्यक्षा ने फीता काटकर किया उदघाटन।
उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4.5 वर्ष पूर्ण होने तथा सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित तीन दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का आयोजन जनपद में सिरसागंज नगर पालिका स्थित गांधी मंडी ग्राउंड में आयोजित किया गया। भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन, शुभारम्भ व अवलोकन करते हुए सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्षा हर्षिता सिंह व अध्यक्ष कॉपरेटिव बैंक फिरोजाबाद अतुल प्रताप सिंह, चेयरमैन सिरसागंज नगर पालिका सोनी शिवहरे व एसडीएम सिरसागंज, ने फीता काटकर किया। यह प्रदर्शनी 11, 12 व 13 अक्टूबर तक निरंतर देखी जा सकेगी इसके लिए जिला पंचायत अध्यक्षा ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत हो और उनका लाभ उठाऐं। इस अवसर पर उन्होने बताया कि प्रदर्शनी में केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा किये गए विभिन्न कल्याणकारी कार्य एव संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार के सभी कार्यक्रमों के मूल में लोक कल्याण की भावनाएंे निहित है। उन्होने बताया कि सरकार द्वारा मुफ्त वैक्सीन, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, युवाओ को नौकरी, एक्सप्रेसवे, मिशन रोजगार, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास, महिला सशक्तिकरण, कृषि आदि कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका सीधा लाभ जन सामान्य को मिल रहा है। उन्होने बताया कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित इस भव्य प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को अच्छे ढंग से दर्शाया गया है। उन्होने बताया कि यह प्रदर्शनी आम जन के लिये बहुत ही उपयोगी है, इसका अवलोकन कर आम आदमी प्रदेश सरकार द्वारा किए गए गत वर्षों के कार्यों एवं सरकार के रिपोर्ट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकता है।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष कॉपरेटिव बैंक फिरोजाबाद अतुल प्रताप सिंह ने बडी संख्या में उपस्थित क्षेत्रवासियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया कि इस प्रदर्शनी में लगाए गए पैनलों, डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से हर एक योजना का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराया गया है। उन्होने कहा कि पिछलें 4.5 वर्ष ने प्रदेश सरकार ने प्रदेश को देश में न0 1 बनाने के लिए व्यापक कदम उठाए है। सरकार अंत्योदय की अवधारणा को आगे बढाते हुए समाज में अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति की चिंता करते हुए उसको योजनाओं का लाभ पहुंचा रहीं है। इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से सम्बन्धित निशुल्क प्रचार सहायक का वितरण किया गया, जिसकोे स्वंय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा द्वारा लोगों को वितरित किया।
इस अवसर पर पार्षदगण, पार्टी पदाधिकारी, रिंकू राना व कार्यकर्ता एवं सूचना विभाग से अति0 जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, प्रधान सहायक दिलशाद अहमद एवं जीशान हुसैन सहित भारी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
सूचना विभाग की तीन दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का जिला पंचायत अध्यक्षा ने फीता काटकर किया उदघाटन।
अक्टूबर 12, 2021
0
Tags