संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
शक्ति जनहित महिला मंडल के जनसंपर्क कार्यालय का हुआ उद्घाटन
नालासोपारा : - नालासोपारा पूर्व के शर्मावाड़ी क्षेत्र में शक्ति जनहित महिला मंडल के नवनिर्मित जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को एपीआई मनीषा पाटिल, गंगेश्वर अ श्रीवास्तव (संजू) एवं सुरेंद्र मिश्रा द्वारा संयुक्तरूप से फीता काटकर किया गया. इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में शोभा श्रीवास्तव, हेमा सिंह, पुष्पा विश्वकर्मा एवं प्राजक्ता पाडावे उपस्थित थी. उद्घाटन पश्चात आयोजक मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं की मजबूती से ही समाज को मजबूती मिलेगी. इसलिए समाज की महिलाओं को मजबूत करने के लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है. इस अवसर पर मुख्यरूप से एस पी उपाध्याय, रविंद्र दुबे, रामजतन गुप्ता, संजय गुप्ता, मंजय गुप्ता आदि उपस्थित थे।