Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

बाइक सवार लुटेरों ने दिन दहाड़े महिला को लूटा,सीसी टीवी में लुटेरे हुये कैद

 हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा

बाइक सवार लुटेरों ने दिन दहाड़े महिला को लूटा,सीसी टीवी में लुटेरे हुये कैद


इटावा जसवंत नगर घर जा रही महिला को लुटेरों ने दबोचकर जेवरात व नगदी लूट लिए। दिन दहाड़े हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई और पुलिस छानबीन में जुटी है।    
        सरा भूपत के फाटक के निकट स्थित पदमपुरा गांव निवासी पुष्पा देवी पत्नी संतोष कुमार दोपहर 2 बजे करीब इटावा से अपनी डेंगू से पीड़ित अस्पताल में भर्ती पुत्री को देखकर टैम्पू में आई थी। रेलवे क्रॉसिंग के समीप उतर गई और अपने गांव पदमपुरा की ओर जा रही थी तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो लुटेरे आए एक लुटेरा बाइक पर बैठकर आगे निकल गया जबकि दूसरा लुटेरा पीछे उतर गया और उसने महिला से पूछा संजीव कुमार का घर कहां है महिला ने कहा कि मुझे नही मालुम तभी उसने मुझे पीछे से पकड़ लिया और पटक दिया। इसी बीच दूसरा लुटेरा भी आ गया दोनों उक्त महिला को झाड़ियों की तरफ ले गये तथा दोनों ने मिलकर एक जंजीर, मगलसूत्र तोडिया, कानो के कुंडल तथा 7 हजार रूपये लूट लिये। लुटी हुई महिला किसी तरह रेलवे फाटक के समीप पहुॅची और इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ ही समय पश्चात प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार मए फोर्स के बहां पहुॅचे और आसपास पूछताछ की। वहां लगे सीसी कैमरे को देखा तो उसमे दो बाइक पर सवार लुटेरे जाते हुये नजर आये। पुलिस ने उनके फुटैज ले लिये और जांच पडताल शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया महिला की तहरीर प्राप्त हुई है जल्द ही मामले का खुलासा होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies