हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
नगला अनियां रेलवे क्रॉसिंग के पास 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
इटावा- मैनपुरी रेलवे लाइन पर नगला अनियां क्रॉसिंग के पास सुबह एक 30 वर्षीय युवक का शव देखा गया तो यह बात कानोंकान सनसनी की तरह फैल गई । बताया गया कि खेतों पर गए किसानों ने प्रधान को जानकारी दी थी। प्रधान द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिस पर थाना प्रभारी सुधीर कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर डॉग स्क्वायड टीम से जांच की गई। हालांकि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर शव को मोर्चरी में भेज दिया है।