हम भारती न्यूज़
संवाददाता श्री अशोक कुमार सिंह प्रभारी बिहार
छपरा शहरी क्षेत्र में कल से लगेगा स्मार्ट प्री - पेड मीटर
सारण, छपरा 5 अक्टूबर:- जिलाधिकारी सारण डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे के द्वारा आज समाहरणालय सभागार में आयोजित स्मार्ट प्री - पेड मीटर से संबंधित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया! इस अवसर पर एनबीपीडीसीएल के अभियंताओं के द्वारा जिला अधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया!
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी के द्वारा बताया गया कि कल से छपरा के शहरी क्षेत्रों में 40000 उपभोक्ताओं को यहां स्मार्ट प्री - पेड मीटर लगाना शुरू हो जाएगा! जिला अधिकारी के द्वारा बताया गया कि इसे भी हम मोबाइल की तरह रिचार्ज कर पाएंगे और हमें कहीं बाहर विद्युत विपत्र जमा करने जाना नहीं पड़ेगा! मीटर लगाने के बाद उपभोक्ता द्वारा अपना रोज का विद्युत खपत बिहार बिजली स्मार्ट मीटर ऐप के माध्यम से देखा जा सकता है! जिला अधिकारी के द्वारा बताया गया कि आपका बैलेंस खत्म होने के पहले यह ऐप आपको आपके बैलेंस की जानकारी देता रहेगा! अगर किसी कारण बस आपको रिचार्ज कराने में लेट हो रहा है तो भी बैलेंस खत्म होने के 5 दिन के बाद आपका विद्युत कटेगा! लंबित भुगतान के कारण आपका विद्युत कनेक्शन 10:00 बजे सुबह से 1:00 बजे के बीच ही काटा जाएगा तथा आपको रिचार्ज करते हैं इस वक्त विद्युत कनेक्ट हो जाएगा!
जिला अधिकारी के द्वारा बताया गया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाते समय आप विद्युत विभाग के प्रतिनिधि को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल अवश्य दें ताकि अन्य बातों की जानकारी आप तक सुविधा से पहुंच सके! जिला अधिकारी के द्वारा बताया गया कि 2 वर्षो के अंदर ही पूरे सारण जिला में स्मार्ट प्री - पेड मीटर विभाग द्वारा लगवा दिया जाएगा!
इस अवसर पर जिला अधिकारी के साथ विद्युत विभाग पटना एवं सारण के अभियंता एवं विद्युत विभाग के कर्मी उपस्थित थे!