हम भारती न्यूज़
प्रयागराज
रणजीत कुमार
पुलिस ने कुशल व्यवहार में जांच कर दिया मिसाल।
उतरांव पुलिस ने पयागीपुर तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया पुलिस ने व्यवहार कुशलता पूर्वक चालकों से गाड़ी रुकवा कर जांच की। उतराव थाना अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह मय फोर्स पयागीपुर तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया।जिसमें महिला सिपाहियों ने व्यवहार कुशलता पूर्वक सभी चार पहिया वाहनों के चालकों से सभ्यता पूर्वक गाड़ी जांच करने की अपील की। वहीं पुलिस के व्यवहार से चालक गाड़ियों की जांच करा कर धन्यवाद देते हुए जमकर तारीफ की। पुलिस को बुरा भला कहने वाले एक कान खोल कर सुन ले पुलिस बुरी नहीं होती।पुलिस की जांच करने के तरीके से उपस्थित लोगों ने कुशल व्यवहार देखकर जमकर सराहना की। वहीं आ जा रहे राहगीर चालकों ने उतराव थानाध्यक्ष की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस उतरांव थानाध्यक्ष के निर्देशन में पुलिस का यह संदेश जनता के बीच एक अच्छा संदेश दे रहा है।