हम भारती न्यूज
ब्यूरों चीफ़ प्रतापगढ़
कुलदीप कुमार कोहंडौर नगर पंचायत की खास रिपोर्ट
कोहंडौर नगर पंचायत के कोटेदार के द्वारा राशन वितरण में धांधली व मानमानी
कोहंडौर (बाजार) प्रतापगढ़ के कोटेदार द्वारा राशन वितरण में धांधली व मानमानी की जा रही है। अधिकृत कोटेदार का नाम शीतला प्रसाद सुत अमृतलाल नाममात्र का है। क्योंकि कोटा कोई अन्य लोग चला रहे हैं जो कि दबंग किस्म के लोग हैं। इनके विरुद्ध कोई शिकायत दर्ज करने की हिम्मत नहीं कर्ता हैं। बताते चलें कि कुलदीप कुमार पटवा का पुराना कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो गया है और इनके राशन कार्ड चार यूनिट बना हुआ है किन्तु तीन ही यूनिट का राशन दिया जाता है जबकि रूपया भुगतान पुरे चार यूनिट का लिया जाता है इसके अलावा केवल गेहूँ ही मिलता है चावल नहीं किया जाता है। इसके पूर्व में उक्त कोटेदार के विरुद्ध पूर्व में जब शिकायत किया था तो राशन कार्ड से नाम ही कटवा दिया गया तब बहुत दौड़ धूप के बाद नाम जुडा राशन की कटौती करके कहा जाता है कि राशन अयोध्या जा रहा है।