संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
मतभेदों को दरकिनार करके पार्टी संगठन को मजबूत करें : मंत्री जितेंद्र आव्हाड का आवाहन
मीरा भायंदर : - मीरा रोड में आयोजित एनसीपी के परिवार संवाद वार्ता मिलाप में राज्य के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल और आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
मंत्री जयंत पाटिल ने लोगों से अपने मतभेद भुलाकर संगठन को मजबूत करने का प्रयास करने की अपील की।
प्रदेश भर में राकांपा कार्यकर्ताओं के साथ पारिवारिक संवाद बैठकें आयोजित की जा रही हैं । पालघर के बाद आज मीरा भायंदर के राकांपा कार्यकर्ताओं से बातचीत की और स्थानीय पदाधिकारियों के विचार जाने।
कुछ महीने पहले कांग्रेस के अंकुश मालुसरे को जिलाध्यक्ष बनाया गया था , इसलिए कई पुराने कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की, इसपर जयंत पाटिल ने कहा
समझ बूझकर जिलाध्यक्ष अंकुश मालुसरे को नियुक्त किया गया है, उनके नेतृत्व में काम करना लाजमी है, अब कोई बदलाव नहीं होगा ।
उन्होंने जिलाध्यक्ष मालुसरे को पार्टी संगठन को मजबूत करने और सभी पुराने व नए कार्यकर्ताओं को विश्वास में लेकर काम करने का संदेश दिया.
उन्होंने पानी की समस्या पर कहा राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार है । शहर में पानी की किल्लत की समस्या का समाधान निकालने के लिए हम जल्द ही सभी अधिकारियों की बैठक करेंगे । चुनाव के बारे में पूछने पर जयंत पाटिल ने कहा कि हम एक साथ लड़ने की कोशिश करेंगे , लेकिन यह संभव नहीं है, तो स्थानीय स्तर पर पार्टियां एक साथ आएंगी।
इस मौके पर मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं की जमकर खबर ली , उन्होंने कहा सुबह उठकर प्रदेश कार्यालय में जाकर एक-दूसरे की शिकायत न करें। बल्कि इस बात पर ध्यान दें कि पार्टी कैसे आगे बढ़ेगी ।
आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने विश्वास जताया कि आगामी मनपा चुनाव में 15 से 20 नगरसेवक चुने जाएंगे।