हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
एक गाय आई टेन कार से बुरी तरह टकरा गई जिससे गाय और कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
इटावा जसवंत नगर इटावा की ओर से एक आई टेन कार संख्या यूपी 75 यू 5154 नगर की ओर आ रही थी। जैसे ही एचपी पैट्रोल पंप व कोल्ड स्टोर के सामने पहुंची तभी गायों का एक झुंड अचानक सामने से निकल आया तो कार चालक गुलाबबाड़ी मोहल्ला निवासी 48 वर्षीय देवेंद्र पुत्र गोपाल कृष्ण पांडेय जो कैस्त स्थित प्रेम पैलेस मैरिज होम के मुनीम हैं उन्होंने कार को कंट्रोल कर दुर्घटना बचाने की काफी कोशिश की किंतु एक गाय से जोरदार टक्कर हो गई और कार पूरी तरह पलटकर डिवाइडर पर खड़ी हो गई। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि गाय और कार में सवार कैस्त निवासी उक्त मैरिज होम के चौकीदार 50 वर्षीय पप्पू कठेरिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक देवेन्द्र बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें सीएचसी लाया गया जहां से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में रेफर कर दिया गया है।